आज कल की शादियों में लोग क्या कुछ नहीं कर रहे हैं। अपनी शादी को यादगार बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ा जा रहा है। बढ़ते नए ट्रेंड के अनुसार, लोग प्री-वेडिंग शूट, फोटो शूट और पोस्ट वेडिंग शूट करवा रहे हैं। डेस्टिनेशन वेडिंग और थीम बेस्ड वेडिंग का भी चलन खूब बढ़ रहा है। ऐसी ही थीम बेस्ड वेडिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक कपल की शादी को सीता स्वयंवर का रूप दे दिया गया। वीडियो जब वायरल हुआ और लोगों ने इसे देखा तो लोग भड़क गए और हिन्दू धर्म का मजाक उड़ाने का आरोप लगाने लगे। कई लोगों ने शादी के इस तरीके को गलत ठहराया और कहा कि हमें अपने ही धर्म का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए।
Video पर आई लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया
कुछ लोग शादी के इस तरीके के पक्ष में अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आएं। जहां लोगों ने कहा कि यह कोई बुरा विचार नहीं है। वे लोग हमारी प्राचीन परंपरा और संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि सड़क पर डांस कर भीड़ इकट्ठा करने से ये ज्यादा अच्छा है। इसमें बुरा क्या है। लोग एक सभ्य तरीके से शादी के बंधन में बंध रहे हैं। शादी का यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। हमने ये वीडियो सोशल साइट एक्स पर @Donkii_00 नाम के पेज से लिया है। जहां इस शादी पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली।
Image Source : Social Mediaवीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया
दुल्हन का हुआ स्वयंवर
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी समारोह में वरमाला का नजारा सीता स्वयंवर की तरह बनाया गया है। जहां एक टेबल पर शिव धनुष के प्रतीक के तौर पर एक धनुष रखा गया है। सीता स्वयंवर की तरह ही उस धनुष को बारी-बारी से लोग उठाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन कोई भी इस धनुष को नहीं उठा पाता। सीता स्वयंवर की तरह ही सबसे योग्य पुरुष को दुल्हन मिलेगी, इसलिए दूल्हा उस धनुष को उठाता है और उठाकर धनुष से बाण छोड़ता है। जिसके बाद बाण एक प्रतीकात्मक दरवाजे पर जा लगता है। तीर के लगते ही वह दरवाजा खुलता है और उसमें से दुल्हन निकलकर दूल्हे के पास आती है और उसके गले में वरमाला डाल देती है।
ये भी पढ़ें:
ये जो हल्का-हल्का सुरूर है! पीकर टल्ली हुआ शराबी बीच सड़क पर लेट खूब किया ड्रामा, काफी देर तक जाम रहा ट्रैफिक
मुफ्त की दारू पी गया नशेड़ी पालतू कुत्ता, मालकिन ने बुलाया तो लड़खड़ाते हुए जा गिरा, देखें मजेदार वीडियो