A
Hindi News वायरल न्‍यूज महाकुंभ में रुद्राक्ष माला बेचने पहुंची इस लड़की का Video हुआ वायरल, कजरारी आंखें और खूबसूरत चेहरे पर फिदा हुए लोग

महाकुंभ में रुद्राक्ष माला बेचने पहुंची इस लड़की का Video हुआ वायरल, कजरारी आंखें और खूबसूरत चेहरे पर फिदा हुए लोग

Maha Kumbh 2025: रुद्राक्ष माला बेचने पहुंची एक खूबसूरत लड़की का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख लोग उसकी खूबसूरती के दीवाने हो गए।

महाकुंभ में रुद्राक्ष माला बेचने पहुंची खूबसूरत लड़की- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA महाकुंभ में रुद्राक्ष माला बेचने पहुंची इस खूबसूरत लड़की के दीवाने हुए सोशल मीडिया यूजर्स

महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है। अब तक करोड़ों लोगों ने संगम में डुबकी लगाकर अपने पाप धो लिए। महाकुंभ की चकाचौंध टीवी से लेकर सोशल मीडिया हर जगह देखने को मिल रहा है। IIT Mumbai से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग करने वाले बाबा से लेकर महाकुंभ में साध्वी बनकर आईं हर्षा रिछारिया जैसे कई साधु-साध्वियों के वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुए। इधर, इनके अलावा महाकुंभ में रुद्राक्ष माला बेचने प्रयागराज पहुंची एक खूबसूरत लड़की का भी इंटरव्यू वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। जिसकी कजरारी आंखें और खूबसूरती के लोग दीवाने हो गए।

लड़की का इंटरव्यू वीडियो हुआ वायरल

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की प्रयागराज में लगे महाकुंभ में रुद्राक्ष माला बेचने पहुंची हुई है। वहीं, एक पत्रकार उससे उसका इंटरव्यू ले रहा है। वीडियो में वह महाकुंभ मेले में अब तक के अपने अनुभवों को शेयर करते हुए दिख रही है। लड़की से पत्रकार यह पूछता है कि आप कितने दिनों से मेले में आईं हुईं हैं? लड़की जवाब देते हुए कहती है- मेरे को दो-तीन दिन हुए हैं। मैं पहली बार महाकुंभ के मेले में आई हूं। साथ ही अपने साथियों के तरफ इशारा करते हुए बोलती है कि ये लोग आते रहते हैं। आगे पत्रकार उस लड़की से पूछता है कि आपका समान बिक रहा है या नहीं? इस पर लड़की बोलती है कि अभी मेला चालू नहीं हुआ है। पहले मेला तो चालू होने दो तब तो बिकेगा। इसके बाद पत्रकार उससे पूछता है कि मेला कब से चालू हो जाएगा? जिसका जवाब देते हुए लड़की कहती है- पता नहीं मुझे। यह सुनकर पत्रकार हंस पड़ता है और बोलता है कि अच्छा मेला में आकर भी आपको पता नहीं।

लोगों ने की लड़की की खूबसूरती की तारीफ

इस वीडियो को फेसबुक पर कुशीनगर लाइव समाचार नाम के पेज से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी तदाद में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लड़की की खूबसूरती की खूब तारीफ की। वहीं, कई अन्य लोगों ने उसके मु्स्कान और सुंदर आंखों पर तारीफों के पुल बांध दिए।

ये भी पढ़ें:

'साइड में मिलती है लाश, देखो जगह है खास', टूर गाइड ने पर्यटकों को कराई ऐसी सैर कि कांप उठा कलेजा, देखें Video

हथौड़ी लिया और शख्स अपनी नाक के अंदर ठोकने लगा कील, 1-2 नहीं पूरी की पूरी 22 ठोक डालीं, Video देख कांप जाएगी रूह