A
Hindi News वायरल न्‍यूज लो बस यही देखना रह गया था, फोन चलाते बंदर का Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

लो बस यही देखना रह गया था, फोन चलाते बंदर का Video सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर आज एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जो काफी मजेदार है। वीडियो देखने के बाद लोग भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

Screen Grab- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA फोन चलाते बंदर का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या दिख जाए, आप पहले से कुछ उम्मीद नहीं लगा सकते हैं। दिनभर सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है। डांस लेकर लड़ाई तक, अजीब हरकत से लेकर रील्स बनाने तक के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रहते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कई बार तो अश्लील हरकत करते लोगों का भी वीडियो वायरल होता है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर मजेदार वीडियो भी वायरल होते हैं। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उस वीडियो के बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

आज के समय में लोग इस बात से काफी परेशान रहते हैं कि छोटे बच्चों को फोन चलाने की लत लग गई है। मां-बाप अपने बच्चों को फोन से दूर करना चाहते हैं और इसलिए परेशान हैं। मगर क्या आपने कभी किसी जानवर को देखा है जो फोन चलाता हुआ नजर आ रहा हो। नहीं ही देखा होगा। कोई बात नहीं आज देखने को मिल जाएगा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बंदर फोन चलाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @Memesaddicted_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 2 लाख 40 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ये तो मैं हूं। दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा मेरी मम्मी मुझे लेकर सोचती है। तीसरे यूजर ने लिखा- पैर देखकर मैं डर गया था पहले। वहीं एक यूजर ने लिखा- बस यही बाकी रह गया था।

ये भी पढ़ें-

अंकल और आंटी जी का जलवा देखा आपने? Video तो सोशल मीडिया पर मचा रहा है बवाल

Air India की फ्लाइट में हुई बड़ी लापरवाही, यात्री के खाने में मिला बड़ा ब्लेड, कंपनी ने मानी अपनी गलती