सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन अलग-अलग फोटो और वीडियो वायरल होते ही रहते हैं। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तमाम वायरल फोटो और वीडियो तो देखे ही होंगे। कभी अजीब डिजाइन में बने घर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती है तो कभी गजब के जुगाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इसके अलावा भी तमाम तरह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। अभी एक अलग फोटो वायरल हो रही है। आइए आपको बताते हैं कि उस फोटो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल तस्वीर में क्या दिखा?
अभी जो फोटो वायरल हो रही है उसमें लोगों के लिए बोर्ड पर लिखा हुआ एक मैसेज नजर आ रहा है। उसी मैसेज के कारण फोटो वायरल हो रही है। बोर्ड पर लिखा हुआ है, 'दिल लगाने से अच्छा है, पौधा लगायें। ये घाव नहीं छांव देंगे।' फोटो कब और किस जगह की है, यह तो नहीं बताया गया है मगर अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो में लोगों को पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और साथ ही यह भी बताया गया है कि पौधा लगाने से लोगों को छांव मिलेगी।
यहां देखें वायरल फोटो
आपने अभी जो तस्वीर देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Aditi35023243 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'जनहित में जारी।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ठीक है समझ गया। दूसरे यूजर ने लिखा- मुंबई में जगह ही कहां है पेड़ लगाने के लिए। तीसरे यूजर ने लिखा- ये भी ठीक है। चौथे यूजर ने लिखा- वाह वाह क्या बात है। एक अन्य यूजर ने लिखा- बात तो सही है ये।
ये भी पढ़ें-
भैंसा एक्सप्रेस! शख्स ने गोली की रफ्तार में दौड़ाई अपनी अनोखी गाड़ी, देखें Video
जुगाड़ के मामले में इस बंदे ने तो कमाल ही कर दिया, वायरल Video देख आप हो जाएंगे हैरान