याद है, जब हम छोटे थे तो हमारी मां हर वक्त हमें सीने से लगाए अपनी गोद में हमेशा लिए फिरती थी। कहीं भी जाना हो तो हमें गोद में ही लेकर जाती थी। फिर मां ने सबसे पहले हमें अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाया। हमें पाल-पोसकर इतना बड़ा और काबिल बनाया कि आज हम हर तरह से अपने पैरों पर खड़े हैं। अब समय है कि हम अपने माता-पिता को वह सब कुछ लौटा सकें जो उन्होंने हमें बचपन में दिया था। वह सारा प्यार और भरपूर सेवा। दूध का कर्ज तो अदा नहीं किया जा सकता लेकिन हर बूढ़े मां-बाप को सहारे की जरूरत होती है। जैसे हमें बचपन में उनकी जरूरत थी। समय चक्र का निर्वहन होता है।
मां को गोद में लिए मंदिर में प्रभु के दर्शन कराने पहुंचा बेटा
ऐसे ही अपनी मां की ममता का कर्ज उतारते हुए एक श्रवण कुमार रूपी बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देख हम सभी लोगों को उस मां के लाल से यह सीख लेनी चाहिए कि जैसे बचपन में हमारी सेवा कर मा-बाप ने हमें बड़ा किया, वैसे ही हमें भी उनके बुढ़ापे में उनकी सेवा कर उन्हें इस जीवन से मुक्ति दिलाना है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अधेड़ उम्र का शख्स अपनी मां को किसी बच्चे की तरह गोद में लिए उन्हें मंदिर लेकर आया है और भगवान के दर्शन करा रहा है। शख्स की मां बेहद ही बूढ़ी हो चुकी हैं। उम्र के इस पड़ाव पर वे चलने-फिरने में असमर्थ हैं, इसलिए उनके पुत्र ने उन्हें अपनी गोद में उठा रखा है और गोद में लिए ही उन्हें मंदिर में भगवान के दर्शन करा रहा है।
माता-पिता के प्रति अपने कर्तव्य भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है यह वीडियो
इस वीडियो को देखने के बाद लोग भावुक हो गए। लोग अपने माता-पिता की सेवा करने के लिए भी प्रेरित हुए। यह घटना एक व्यक्ति की अपनी माँ के प्रति गहरी श्रद्धा, प्रेम और सम्मान को दर्शाती है। जब कोई अपने जीवन में माता-पिता की सेवा करता है, विशेष रूप से उनके बुढ़ापे में, वह न केवल अपनी इंसानियत का परिचय देता है बल्कि समाज के लिए एक मिसाल भी बनता है। माँ को गोद में बिठाकर मंदिर ले जाना, यह दिखाता है कि वह शख्स अपने कर्तव्य और भावनात्मक जुड़ाव को समझता है। ऐसी भावनाएँ हर किसी के दिल को छू जाती हैं और हमें यह याद दिलाती हैं कि माँ-बाप का स्थान हमारे जीवन में सबसे ऊँचा है।
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
भावुक कर देने वाले इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे अब तक 37 हजार लोगों ने देखा और 3400 लोगों ने लाइक किया है। वहीं, वीडियो का कमेंट बॉक्स माँ के प्रति गहरी श्रद्धा, प्रेम और सम्मान से भरा हुआ है।
ये भी पढ़ें:
आंखों से देख नहीं सकती थी लड़की, बॉयफ्रेंड ने खास अंदाज में किया शादी के लिए प्रपोज, दिल जीत लेगा यह Video
गाय के खूंटे के पास जा बैठा तेंदुआ, बछड़ा समझ गौ माता बरसाती रहीं ममता, Video हुआ वायरल
Video: बैग चुराने आया था लेकिन दिल चुरा ले गया, चोर को देखते ही पहली नजर में हुआ महिला को प्यार