A
Hindi News वायरल न्‍यूज मां की कसम मुझे आज पता चला ये! शख्स का लॉजिक देख लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट, देखें Video

मां की कसम मुझे आज पता चला ये! शख्स का लॉजिक देख लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट, देखें Video

एक शख्स ने नंबरों को लेकर अपना एक ऐसा लॉजिक दिया है जिसके बारे में आपने पहले कभी सोचा भी नहीं होगा। वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट करके अपना रिएक्शन भी दिया है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आज के समय में बहुत ही कॉमन हो गया है। बच्चा हो या फिर कोई बड़ा और बुजुर्ग, आपको अधिकतर लोगों के अकाउंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिल ही जाएंगे। आप भी शायद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते होंगे और अगर ऐसा है तो फिर आप यह तो जानते ही होंगे कि हर दिन सोशल मीडिया पर अलग-अलग वीडियो वायरल होते हैं। कभी लड़ाई का वीडियो वायरल होता है तो कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है। लेकिन अभी उन सभी से अलग एक गजब के लॉजिक का वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।

शख्स ने दिया अनोखा लॉजिक

वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक शख्स बोर्ड पर 2 लिखता है और कहता है कि ये 2 है, ये तीन भी तो हो सकता है। इसके बाद अलग-अलग नंबर लिखकर उन पर भी सवाल उठता है। इसके बाद वो बताता है कि दो लाइन मिलकर एक कॉर्नर बनाती हैं जो एंगल कहलाती है। इसके बाद वो कहता है कि एक लिखना था तो एक एंगल डाल दिया, जब दो लिखना था तो दो एंगल डाल दिया। इसी तरह वो सभी नंबरों के पीछे लॉजिक देता है। इतना ही नहीं वो जीरो बनाकर कहता है कि इसमें कोई एंगल नहीं होता है इसलिए ये जीरो है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Bas_Ho_Gayaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'मां की कसम मुझे आज पता चला ये।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 93 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- 7 जबरदस्ती बनाया है? दूसरे यूजर ने लिखा- कहां कहां से आते हैं ये लोग। तीसरे यूजर ने लिखा- 9 वाला वैसे आपने जबरदस्ती बनाया है। एक अन्य यूजर ने लिखा- और 10 का क्या?

ये भी पढ़ें-

जुगाड़ ही आविष्कार की जननी है! आंटी का वीडियो देख आप यही बात कहेंगे, देखें Video

हबीबी ये क्या हुई! 2 पहियों पर दौड़ती कार पर चाय की चुस्की लेते दिखे शेख, Video हुआ वायरल