A
Hindi News वायरल न्‍यूज शख्स ने बच्चों को दिखाया जादू, Video देखने के बाद लोग ले रहे हैं मजे, बोले- 'शायद कोडर है भाई'

शख्स ने बच्चों को दिखाया जादू, Video देखने के बाद लोग ले रहे हैं मजे, बोले- 'शायद कोडर है भाई'

एक जादूगर ने बच्चों के मनोरंजन के लिए उन्हें जादू दिखाया जिसका वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को जब इंटरनेट की जनता ने देखा तो कमेंट्स करके मजे लेने लगी।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लोगों के मनोरंजन का एक चलता फिरता अड्डा है। यहां आप जब कभी भी जाएंगे, आपका अच्छा-खासा मनोरंजन हो जाएगा। इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या फिर एक्स हो, हर जगह लोग हर दिन अलग-अलग वीडियो को पोस्ट करते हैं। उन्हीं वीडियो में से कुछ जो अनोखे और अलग होते हैं, वो वायरल हो जाते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप हंसने लगेंगे। वीडियो में एक जादूगर जादू दिखाता हुआ नजर आ रहा है। आप बहुत ही आसानी से उसकी ट्रिक को पकड़ लेंगे।

जादूगर का वीडियो हुआ वायरल

वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स जादू दिखाने के लिए खड़ा है और उसके सामने कई सारे बच्चे और लोग खड़े हैं। शख्स अपने बैग से एक बैलून निकालता है और उसे खींचता है। इसके बाद वो उस बैलून को अपने मुंह में रखकर चबाता है और फिर एक झटके में खींचकर अपने हाथ से कोल्ड ड्रिंग की बोतल निकाल देता है। यह तरह उसने बच्चों को अपना जादू दिखाया। मगर वीडियो देखने पर पता चल रहा है कि उसने पहले से ही बोतल को अपने हाथ में छिपा रखा था और जोर से झटका देकर वो उसे बाहर निकाल लेता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'टॉप लेवल का जादूगर है भाई।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 38 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने हंसने की इमोजी के साथ कमेंट करते हुए लिखा- क्या हाथ की सफाई दिखाई। दूसरे यूजर ने लिखा- बेवकूफ ऐसे बनाते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- हां हमें तो दिख नहीं रहा ना। चौथे यूजर ने लिखा- दिख रहा है उसके हाथ में पहले से। एक अन्य यूजर ने लिखा- शायद कोडर है भाई।

ये भी पढ़ें-

रेगिस्तान में अपनी गाड़ी ले जाकर शख्स ने कर दी बड़ी गलती, फिर जो हुआ जिंदगी भर रहेगा याद

50 रुपए में करियर दांव पे लगा दिया! शख्स ने सड़क पर जो किया उसे देख हैरान हो जाएंगे आप