A
Hindi News वायरल न्‍यूज ये है स्टूडेंट ऑफ द ईयर, शख्स की वायरल फोटो देखकर लोगों ने भी किए मजेदार कमेंट्स

ये है स्टूडेंट ऑफ द ईयर, शख्स की वायरल फोटो देखकर लोगों ने भी किए मजेदार कमेंट्स

एक मजेदार फोटो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फोटो को देखने के बाद आप अपनी हंसी को शायद ही रोक पाएंगे। जब लोगों ने फोटो देखी तो कई लोगों ने मजेदार कमेंट्स भी किए हैं।

Screen Grab- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

सोशल मीडिया की दुनिया बहुत ही अलग है। यहां कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन अलग-अलग वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट होते हैं और उन्हीं में से कुछ वायरल भी होते हैं। आप जब कभी भी सोशल मीडिया पर स्क्रोल करेंगे तो आपको ऐसे तमाम वायरल वीडियो और फोटो देखने को मिलेंगे। अभी भी एक फोटो वायरल हो रही है और आप जब उस फोटो को देखेंगे तो आपको हंसी जरूर आएगी। आइए फिर आपको बताते हैं कि फोटो में ऐसा क्या है।

वायरल फोटो में क्या दिखा?

आपने अकसर देखा होगा कि शाम और रात में कई बार मच्छर घर में घुस आते हैं। ऐसे में लोगों को सोने या फिर पढ़ाई करने में काफी दिक्कत होती है। मच्छर से बचने के लिए लोग घर में क्वाइल या फिर लिक्विड मशीन लगाते हैं। मगर एक शख्स ने पढ़ाई करते समय मच्छर से बचने के लिए गजब का दिमाग लगाया है। उसने मच्छरदानी को एक जगह से खोल दिया और वहां से अपना सिर बाहर निकाल लिया है। पूरा शरीर मच्छरदानी में है और सिर बाहर है। ऐसे वो बिस्तर पर बैठकर पढ़ रहा है।

यहां देखें वायरल पोस्ट

आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @vivek3780vivek नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'यह है स्टूडेंट ऑफ द ईयर।' खबर लिखे जाने तक पोस्ट को काफी लोगों ने देख लिया है। फोटो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इसको तो अवार्ड मिलना चाहिए। दूसरे यूजर ने लिखा- इसे नौकरी मिल जानी चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा- बड़े खतरनाक लोग हैं। चौथे यूजर ने लिखा- यह तो बढ़िया जुगाड़ है। एक अन्य यूजर ने लिखा- काफी पढ़ाई हो रही है।

ये भी पढ़ें-

10 रुपये के चक्कर में हर कोई बना बेवकूफ, Video को सोशल मिडिया पर मिले 62 लाख लाइक्स

साल 2025 के लिए बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की डरावनी भविष्यवाणी, युद्ध, आपदा, यूरोप की बर्बादी का जिक्र