A
Hindi News वायरल न्‍यूज इस भाई का तो स्टाइल ही अलग है, बिजली का बिल मांगने लिए अपनाया शायराना अंदाज, देखें मजेदार Video

इस भाई का तो स्टाइल ही अलग है, बिजली का बिल मांगने लिए अपनाया शायराना अंदाज, देखें मजेदार Video

आपके घर में हर महीने बिजली का एक बिल आता होगा जिसे आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भरते होंगे। मगर क्या किसी ने आपके घर पर आकर शायरी बोलते हुए आपसे बिजली बिल भरने की गुजारिश की है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया मनोरंजन का सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है। यहां आपको दिन भर ऐसे-ऐसे मजेदार वीडियो देखने को मिल जाएंगे जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। हर दिन कुछ नया और मजेदार वीडियो वायरल होता ही है। सुबह से लेकर शाम तक ऐसे तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे। अभी एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स लोगों से बिजली का बिल भरने के लिए गुजारिश कर रहा है। मगर उसके लिए उसने जो तरीका अपनाया है, वह सबसे अलग और हटके है। आइए फिर देरी किस बात की है, आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।

इस तरह किसी ने बिजली का बिल मांगा है?

वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स ऑटो लेकर गांव में गया है। ऑटो के ऊपर स्पीकर लगा है जिसमें उसकी बातें सुनने को मिल रही हैं। वो लोगों से बिजली का बिल भरने के लिए कह रहा है मगर उसके लिए उसने तरीका बड़ा अलग अपनाया है। वह शायरी के अंदाज में लोगों से बिल भरने के लिए कहता है। वीडियो में वह क्या कहता है वो आप नीचें पढ़िए।

1. ऊपर वाले की मर्जी के बिना एक पत्ता हिल नहीं सकता, बिजली का बिल जमा करने का इससे अच्छा मौका मिल नहीं सकता।

2. नींद आने से पहले इंसान सो नहीं सकता, जिसका बिल जमा है उसके घर में अंधेरा हो नहीं सकता।

3. इंसान इस दुनिया में अकेला आया है अकेला जाएगा, जो बिजली का बिल ना जमा करेगा उसके घर में अंधेरा हो जाएगा।

4. पैसा फर्क डाल देता है हर रिश्तों में, अब घरेलू बिल जमा करिए किस्तों में।

यहां देखें वायरल वीडियो

इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'बिजली का बिल मांगने का तरीका थोड़ा कैजु्अल है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- ओ भाई खतरनाक प्रचार है। दूसरे यूजर ने लिखा- प्यार भरी धमकी है। तीसरे यूजर ने लिखा- कुछ भी हो कुछ बातें ठीक ही बोल रहा है।

ये भी पढ़ें-

देखो असल जिंदगी में ऐसे दिखते हैं सुपरहीरो, कंडक्टर ने बचाई शख्स की जान, Video हुआ वायरल

इंटरनेट पर वायरल हो रहा पंचायत वाला फुलेरा गांव, Video देख लोगों ने पूछा - पानी टंकी पर रिंकिया होगी