सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता होगा जब वहां कुछ वायरल होता हुआ नजर न आए। आप दूसरे लोगों की तरह अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं और वहां के वीडियो देखते हैं तो फिर आप वायरल वीडियो भी देखते ही होंगे। कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो किसी वीडियो में लड़ाई करते हुए लोग नजर आते हैं। इसके अलावा भी तमाम तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। मगर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है, वैसा आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि दो टीमों में क्रिकेट का मैच चल रहा है। पीले रंग की जर्सी वाली टीम बैटिंग कर रही है। बैट्मैन को निखिल नाम का शख्स जिसने 7 नंबर वाली जर्सी पहनी है, वो बॉलिंग करता है। बैट्समैन बॉल को हिट करता है जो बॉलर के पास ही कैच चला जाता है। मगर वो कैच उससे छूट जाता है। इसके तुरंत बाद जो दिखता है, उससे पता चलता है कि बैट्समैन की किस्मत कितनी खराब है। कैच तो छूट जाता है मगर रन पूरा करने से पहले ही बॉल गेंदबाज के हाथ से छटक कर विकेट पर लग जाता है। यह देखकर बॉलर और फील्डर अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'थाला फॉर द रीजन।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं। एक यूजर ने लिखा- अगर किस्मत में आउट होना लिखा है तो कौन क्या ही कर सकता है। दूसरे यूजर ने लिखा- कितनी गंदी किस्मत है। तीसरे यूजर ने लिखा- थाला से गलती हो ही नहीं सकता ना। चौथे यूजर ने लिखा- इसलिए थाला बॉलिंग नहीं करता। एक अन्य यूजर ने लिखा- थाला का नया वर्जन।
ये भी पढ़ें-
थार मिनी का Video सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, देखकर आप भी हो जाएंगे दंग
डिवाइडर पर लड़की ने चढ़ा दी गाड़ी, शख्स ने Video बनाकर मारा ताना