जो लोग किराए पर घर लेकर रहते हैं उन्हें पता है कि कई जगहों पर कुछ पैसे मकान मालिक के पास एडवांस में डिपॉजिट कराना पड़ता है। और जब शख्स घर खाली करता है तो उसे वह पैसे घर की हालत के मुताबिक वापस कर दिया जाता है। मगर कभी-कभी इंसान का यह पैसा मकान मालिक देने से मना कर देते हैं और कारण पूछने पर अजीब तर्क देंगे या फिर जवाब देने से मना कर देते हैं। ऐसा ही एक शख्स के साथ मुंबई में हुआ जब उसके मकान मालिक ने उसके पैसे डिपॉजिट अमाउंट देने से मना कर दिया।
शख्स ने बताया पूरा मामला?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर शख्स ने अपने और अपने पुराने मकान मालिक के बीच हुई पूरी बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। शख्स ने पोस्ट में बताया कि, 'मेरे मकान मालिक ने लॉक-इन अवधि समाप्त होने से पहले मुझे अपना घर खाली करने के लिए कहा। उत्कृष्ट स्थिति में घर खाली करने के बावजूद उन्होंने अभी तक मेरी सुरक्षा जमा राशि का 60% वापस नहीं किया है। क्या कोई वकील है जो बाकी रकम वसूलने में मदद कर सकता है? वह मेरे कॉल और मैसेज को अवॉइड कर रहा है।'
शख्स ने कई ट्वीट के जरिए पूरी बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इन्हें पढ़ने के बाद आपको पता चलेगा कि घर को खाली करने के बाद पहले तो मकान मालिक ने पैसा वापस करने के लिए समय मांगा। इसके बाद उसने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। शख्स ने जब कार्रवाई की बात की तो उसने कहा, 'तुम्हें जो करना है कर सकते हो।'
यहां पढ़ें पूरा मामला
शख्स ने इस मामले की शिकायत मुंबई पुलिस को की जिसके बाद मुंबई पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शख्स को उसके 60 हजार रुपये वापस दिलवाए। शख्स ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर मुंबई पुलिस को धन्यवाद देते हुए इस बात का जिक्र किया है।
ये भी पढ़ें-
कभी देखी है Board Exams की ऐसी Date Sheet, शख्स की क्रिएटिविटी देखने के बाद आप भी हो जाएंगे कन्फ्यूज
ट्रेन की पटरी पर शख्स ने दौड़ा दी JCB, लोग बोले- 'ड्राइवर को भारत रत्न देना चाहिए'