A
Hindi News वायरल न्‍यूज दूल्हे ने भरी महफिल में करवा ली अपनी बेइज्जती, Video देख लोग बोले- 'दूल्हा बहुत कमजोर है'

दूल्हे ने भरी महफिल में करवा ली अपनी बेइज्जती, Video देख लोग बोले- 'दूल्हा बहुत कमजोर है'

अभी जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आपको हंसी जरूर आएगी। वहीं कई लोग जिन्होंने वीडियो देख लिया है, वो कमेंट और अपने रिएक्शन से मजे ले रहे हैं।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के समय में जितना कॉमन लोगों के पास स्मार्ट फोन का होना हो गया है, उतना ही कॉमन लोगों का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्टिव रहना भी हो गया है। युवा के अलावा बुजुर्ग और बच्चे भी सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाते हैं और दिन में कुछ समय जरूर ही सोशल मीडिया का गलियों में बिताते हैं। आप भी शायद सोशल मीडिया पर होंगे और ऐसा है तो फिर आप यह तो जानते ही होंगे कि हर दिन अलग-अलग वीडियो वायरल होते हैं। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको हंसाने का काम करेगा।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक दूल्हा और दुल्हन डांस कर रहे हैं। दूल्हे की उंगली को पकड़कर दुल्हन घूम रही है और इसके बाद वो स्टेप आता है जिसमें दुल्हन पीछे की तरफ झुकती और दूल्हे को उसे अपने हाथों से संभालना होता है। मगर इसी दौरान दूल्हे ने सारा खेल खराब कर दिया। उससे अपनी दुल्हन नहीं संभली और उसके साथ दूल्हा भी नीचे गिर जाता है। इसके बाद कुछ लोग आकर दुल्हन को उठाते हैं तो वहीं दूल्हा हंसते हुए नजर आता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @terakyalenadena नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए टेक्स्ट लेयर करके लिखा है, 'क्या दूल्हा बनेगा रे तू।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये मोमेंट जिंदगी भर याद रहेगा इनको। दूसरे यूजर ने लिखा- इसको दूल्हा बनना नहीं आता। तीसरे यूजर ने लिखा- डांस भी नहीं बन रहा इससे। चौथे यूजर ने लिखा- भारी शर्मिंदगी। एक अन्य यूजर ने लिखा- दूल्हा बहुत कमजोर है।

ये भी पढ़ें-

बस 1 सेकंड से महिला की बच गई जान वरना भीषण हादसे की हो जाती शिकार, भयावह Video हो रहा है वायरल

यही तो सच्ची दोस्ती होती है! लड़कों का यह Video देख हंसने लगेंगे आप, लोगों ने भी किया रिएक्ट