कई लोग अपने घर को गर्म रखने के लिए अंदर ही चिमनी बनवा लेते हैं। ताकि ठंड के दिनों में उनका घर गर्म रहे। लेकिन ऐसा करवाना एक मकान मालिक को तब महंगा पड़ गया। जब उसकी बकरी उसी चिमनी में कूद गई। इस घटना का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि घर के अंदर जल रही चिमनी में एक बकरी अंदर छलांग लगा देती है और जलती आग में घुस जाती है।
खौफनाक वीडियो हुआ वायरल
यह देख घर में मौजूद लड़का तुरंत बकरी की टांग पकड़ कर उसे बाहर निकालता है और उसकी जान बचा लेता है। लेकिन इसके बावजूद भी बकरी नहीं मानती है और वह एक बार फिर से घर में बनी चिमनी में कूद जाती है। जैसे मानो उसने आज अपनी जान देने की कसम ही खा रखी है। बकरी को एक बार फिर से चिमनी में कूदते देख लड़का फिर उसे बचाने दौड़ पड़ता है और जैसे-तैसे उसे चिमनी से बाहर खींचकर निकाल लेता है। अभी इतना हुआ ही था कि बकरी को देख उसका बच्चा भी उस घर में बने चिमनी में कूद पड़ता है। जिसके बाद उस बच्चे को भी वह लड़का खींचकर बाहर निकालता है।
Video देख खड़े हो गए लोगों के रोंगटे
इस वायरल वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @RestrictedReels नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे करीब 7 मिलियन लोगों ने देखा और 39 हजार लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां कई लोगों ने यह कहा कि बकरियां आग से नहीं डरतीं। कुछ अन्य लोगों ने इस वीडियो को काफी डरावना भी बताया।
ये भी पढ़ें:
इन कपड़ों को पहनने के लिए चाहिए जिगरा, मार्केट में उतरी बबल्स रैपर से बनी ड्रेस
पाकिस्तान की यह हसीना सोशल मीडिया पर छाई, खूबसूरती देख लोग नजरें हटाने को तैयार नहीं, बताया जन्नत की हूर