रील बनाने का खुमार लोगों के सिर ऐसे चढ़ा हुआ है कि इन्हें इसके सिवाय ना कुछ दिखाई दे रहा है और ना ही कुछ समझ आ रहा। लोग रील के लिए किसी भी हद से गुजरने को तैयार बैठे हैं। वायरल होने की होड़ में सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील कपड़े पहन कर रील बनाना हो या फिर ठुमके लगाकर दिखाना हो। इनसे कोई भी कर्म बाकी नहीं रह गया। अब इस रीलबाज लड़की को ही देख लीजिए, जो वायरल होने के खुमार में बीच सड़क पर ही डांस करते हुए रील बनाने लगी। लड़की का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उसकी करतूत देख लोग भड़क गए।
उत्तर प्रदेश के सीतापुर का बताया जा रहा मामला
वायरल हो रहे वीडियो में लड़की को सरेराह बीच सड़क पर ठुमके लगाते हुए देखा जा रहा है। लड़की साड़ी पहने कैमरे के सामने सड़क पर नाच रही है। आस-पास वाहनों से गुजर रहे लोग लड़की को डांस करते देख रहे हैं। वहीं, कुछ लोग सड़क पर खड़े होकर लड़की के डांस का लुत्फ उठा रहे हैं। कुछ लोग लड़की को डांस करते हुए अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर रहे हैं। लड़की सरासर ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन कर रही है। इसके अलावा अपने साथ-साथ दूसरे लोगों की जान भी जोखिम में डाल रही है। ऐसे में अगर किसी भी प्रकार का सड़क हादसा हो जाए तो इसकी जिम्मेदारी लड़की की होगी। लेकिन इतना सोचना किसे है, जब सिर पर रील का खुमार चढ़ा हो।
वीडियो पर जमकर बरसे लोग
इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @anandra58985982 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें बताया गया है कि ये मामला उत्तर प्रदेश के सीतापुर का है। जहां लड़की को बीच सड़क पर अचानक रील बनाने का भूत सवार हो गया। लड़की के इस वीडियो पर लोगों ने कमेंट कर अपनी भड़ास भी निकाली। कुछ ने कहा कि ऐसे लोगों पर कानून कार्रवाई होना चाहिए। तो कुछ ने कहा कि चालान से नहीं छूटेगी इनकी रीलबाजी, इन्हें तो पकड़ कर जेल में डालना शुरू करो।
ये भी पढ़ें:
Video: चचा ने शेर को बिल्कुल सीरियसली नहीं लिया, बाइक पर गर्लफ्रेंड को बैठाए सामने से निकल गए
'कितना पैसा फंसा है भाई', शादी के ताम-झाम छोड़ स्टॉक मार्केट में डूबा दिखा दूल्हा, Video देख लोगों ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट