A
Hindi News वायरल न्‍यूज सुबह उठते ही बेडरूम में तेंदुए ने दिया सरप्राइज, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा...

सुबह उठते ही बेडरूम में तेंदुए ने दिया सरप्राइज, उसके बाद हुआ कुछ ऐसा...

सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आप भी दंगा हो जाएंगे। दरअसल वायरल वीडियो में एक तेंदुआ नजर आ रहा है जिसे बेडरूम से रेस्क्यू किया गया।

प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA बेडरूम से तेंदुआ हुआ रेस्क्यू

इंसान अपने घर को सबसे ज्यादा सुरक्षित स्थान मानता है। दुनिया में चाहे कुछ भी हो, अगर आदमी अपने घर में रहता है तो वह खुद को सुरक्षित ही मानता है। लेकिन अब ऐसा लगता है कि घर भी इंसान के लिए सुरक्षित नहीं रह गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद आप भी ऐसा सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। वायरल वीडियो में एक तेंदुए को बेडरूम से रेस्क्यू किया गया है। वीडियो देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए।

बेडरूम में मिला तेंदुआ

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पुलिस और रेस्क्यू की टीम एक घर में पहले मंजिल से नीचे उतर रहे हैं। इनके हाथ में एक जानवर नजर आता है। जैसे ही कैमरा उस जानवर पर फोकस होत है, हर किसी के होश उड़ जाते हैं। दरअसल पुलिस और रेस्क्यू टीम घर से एक तेंदुए को रेस्क्यू करके ले जा रही है। वीडियो सोशल मीडिया लोग खूब शेयर कर रहे हैं।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना 19 नवंबर की है, जब नासिक के एक घर में पाया गया। यह तेंदुआ बेडरूम में छिपा हुआ मिला जिसे वन विभाग के अधिकारियों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया।

यहां देखिए वायरल वीडियो

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @HasnaZaruriHai नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया है कि, 'नासिक में बेडरूम में एक तेंदुआ मिला।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 16 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- शायद यह मैच देखने के लिए आया होगा। दूसरे यूजर ने लिखा- ये तेंदुआ उधर बेडरूम में क्या कर रहा था? तीसरे यूजर ने लिखा- गजब की खबर है।

ये भी पढ़ें-

Viral Video: Hii कहते ही Air Hostess को बच्चे ने टोका, कहा- 'Hello छोड़ो और...'

हद है! शादी का घर बन गया जंग का अखाड़ा, रसगुल्ले की चाहत में दो पक्षों में हुई भयंकर लड़ाई