आजकल लोगों के सिर पर रील का बुखार इस कदर चढ़ा हुआ है कि उन्हें उसके अलावा कुछ नजर नहीं आता है। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं तो वहां आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे जिसे देखने के बाद आप हैरान हो गए होंगे। कोई रील वायरल करने के लिए बाइक पर खतरनाक स्टंट करता है तो कोई कार के साथ स्टंट करता है। कोई ऊंची बिल्डिंग से बिना किसी सेफ्टी बस अपने दोस्त का हाथ पकड़कर लटक जाता है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को एक चलती ट्रेन में रिकॉर्ड किया गया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक कपल ट्रेन के दरवाजे पर खड़े हैं और आपस में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वो कभी बातें कर रहे हैं तो कभी कैमरे की तरफ देख रहे हैं और इस तरह वो अपनी रील बनवा रहे हैं। ट्रेन में कपल ने कोई अश्लील हरकत नहीं की मगर इस तरह चलती ट्रेन के गेट पर खड़ा होना, अपनी जान को जोखिम में डालने से कम नहीं है। अगर गलती से किसी का पैर फिसला या फिर कोई और हादसा हुआ तो शख्स ट्रेन के नीचे भी गिर सकता है। आप इस तरह के स्टंट करने से खुद को जरूर रोकें।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Kavin_vi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक कपल के इस वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सुधर जाओ नहीं तो जिंदगी से जाओगे। दूसरे यूजर ने लिखा- अपनी जान को जोखिम में मत डालिए। तीसरे यूजर ने लिखा- आजकल निब्बा-निब्बी का खेल चल रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसे कौन करता है भाई, गलत बात है।
ये भी पढ़ें-
टीचर का पासा तो उल्टा पड़ गया, वायरल स्क्रीनशॉट देख आप खुद कहेंगे यह वाली बात
मां जी के आशीर्वाद देने का तरीका जरा हटके है, Video देखकर आपको भी आ जाएगी हंसी