A
Hindi News वायरल न्‍यूज रंगे हाथों पकड़ा गया बच्चा, सोशल मीडिया पर वायरल Video देख लोग बोले- 'अब बहुत पिटेगा ये'

रंगे हाथों पकड़ा गया बच्चा, सोशल मीडिया पर वायरल Video देख लोग बोले- 'अब बहुत पिटेगा ये'

पढ़ाई का नाटक करते हुए फोन में ऑनलाइन गेम खेल रहा था बच्चा और किसी ने उसे यह करते हुए देख लिया। अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी रिएक्शन दिया है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया वायरल वीडियो का एक चलता फिरता अड्डा है जहां हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कभी नए वीडियो और फोटो वायरल होते हैं तो कभी पुराने वीडियो भी वायरल हो जाते हैं। किसी वीडियो में स्टंट करते हुए लोग नजर आते हैं तो कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल हो जाता है। किसी वीडियो में बच्चे डांस करते हुए दिखते हैं तो किसी वीडियो लोग अतरंगी हरकत करते हुए दिखते हैं। खैर अभी उन सभी वीडियो से हटके एक अलग वीडियो वायरल हो रहा है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बच्चा कॉपी खोलकर पढ़ने बैठा है मगर वो पढ़ाई नहीं कर रहा है और फोन में ऑनलाइन गेम खेल रहा है। वीडियो में यह भी नजर आता है कि लोगों को जताने के लिए कि वह पढ़ाई कर रहा है, वो गेम खेलते हुए कॉपी की कुछ लाइनों को बोल भी रहा है। किसी ने छुप कर उसका वीडियो बना लिया जिसमें नजर आ रहा है कि उसके सामने कॉपी खुली हुई है और वो गेम खेल रहा है। वीडियो कब का है यह तो नहीं पता चल पाया मगर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @RVCJ_FB नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'भाई कमप्यूटरररर पढ़ रहा है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अब बहुत पिटेगा ये। दूसरे यूजर ने लिखा- यह काफी बुरा है। तीसरे यूजर ने लिखा- इन गेम्स का प्रभाव बच्चों पर बहुत हो रहा है। वहीं कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी को शेयर किया है।

ये भी पढ़ें-

इसे ही कहा जाता है कटोरा कटिंग, महिला ने जुगाड़ लगाकर काटे बच्चे के बाल, देखें Video

आपने इस नजरिए से कभी नहीं देखा होगा जनरेशन गैप, फोटो देख हंसी आनी तय है