A
Hindi News वायरल न्‍यूज अपने यूट्यूब चैनल के लिए बच्चा बना रहा था Video, पीछे से आई मम्मी और उसकी कर दी पिटाई

अपने यूट्यूब चैनल के लिए बच्चा बना रहा था Video, पीछे से आई मम्मी और उसकी कर दी पिटाई

एक बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद काफी लोगों ने कमेंट करके अपना रिएक्शन भी दिया है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या है और लोगों ने कमेंट में क्या कहा है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब कौन सा वीडियो देखने को मिल जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन लोग अलग-अलग वीडियो को अपने अकाउंट से पोस्ट करते हैं और फिर उन्हीं वीडियो में से कुछ जो अनोखे होते हैं या फिर लोगों का ध्यान खींच लेते हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने भी तमाम वायरल वीडियो को अलग-अलग समय पर देखा ही होगा। अभी एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बच्चा अपने घर में बैठकर अपने गेमिंग चैनल के लिए वीडियो बना रहा है। वीडियो के शुरुआत में वो अपने चैनल का परिचय देता है और फिर गेम खेलना शुरू ही करता है कि उसे पीछे से किसी के आने की आहट सुनाई देती है। इसके बाद वो पीछे मुड़कर देखता है तो उसकी मां थी। उसकी मां पीछे से आती है और पर्दा हटाने के बाद बच्चे की पिटाई करने लगती है। वीडियो में नजर आता है कि डांटते हुए मां अपने बेटे की पिटाई करती है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर rue_xyz नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- मिडल क्लास फैमिली की सोच, उसके लिए काफी बुरा लग रहा है। दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसे पैरेंट्स की वजह से बहुत सारे आर्टिस्ट और क्रिएटर्स अपनी लाइफ में फेल हो जाते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा- मारा क्यों, सही तो था। एक अन्य यूजर ने लिखा- यूट्यूबर बनने का स्ट्रगल।

ये भी पढ़ें-

पहाड़ के नीचे तो नहीं मगर बाइक पर जरूर आ गया ऊंट, Video देख आप हो जाएंगे हैरान

पुलिस ने जेल में डाला तो डांस करने लगा लड़का, Video देख लोग ने पूछा- किस बात की खुशी है भाई