A
Hindi News वायरल न्‍यूज बच्चे ने झूले पर दिखाए ऐसे-ऐसे स्टंट कि देखने वालों ने दांतों तले दबा ली उंगली, देखें VIDEO

बच्चे ने झूले पर दिखाए ऐसे-ऐसे स्टंट कि देखने वालों ने दांतों तले दबा ली उंगली, देखें VIDEO

बच्चे को झूले पर स्टंट करते देख लोग हैरान रह गए। बच्चे ने ऐसे-ऐसे करतब दिखाए कि लोग उसे टॉम क्रूज से भी बड़ा स्टंटमैन मानने लगे। बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

स्टंट दिखाता बच्चा- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA स्टंट दिखाता बच्चा

दुनिया के सबसे बड़े एक्शन हीरो टॉम क्रूज को आप जानते ही होंगे। अपनी फिल्मों में जितने भी खतरनाक स्टंट होते हैं, वे खुद ही करते हैं। ऊंची-ऊंची इमारतों पर स्टंट करना हो या फिर हेलीकॉप्टर से छलांग लगाना हो। ये सारे स्टंट टॉम क्रूज खुद ही कर लेते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फिल्मों की छोटी-छोटी क्लिप्स अक्सर वायरल होते रहते हैं। जिसमें उन्हें खतरनाक स्टंट करते हुए देखा जा सकता है। हाल में कुछ वैसा ही स्टंट करते एक छोटे से बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसमें बच्चा एक झूले पर ऐसे-ऐसे करतब दिखा रहा है कि लोग उसे टॉम क्रूज का बाप ही बताने लगे। 

स्टंट करते बच्चे को देख हैरत में डूबे लोग

वायरल वीडियो में बच्चे को एक झूले को पकड़कर ऊपर चढ़ते हुए देखा जा सकता है। झूले के ऊपर चढ़ने के बाद बच्चा उस झूले के स्ट्रींग पर एक से एक करतब कर के दिखा रहा है। कभी वह झूले के केबल पर गुलाटी मार रहा तो कभी वह झूले से नीचे कूद जा रहा है। बच्चे के इस स्टंट को देखने के लिए आस-पास लोगों की भीड़ इकट्ठी हो रखी है। जो बच्चे के करतब को देख बहुत ही हैरान हैं और उसके स्टंट को देख उसके लिए तालियां बजा रहे हैं। 

वीडियो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट

बच्चे के इस वीडियो को @foofaji नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बच्चे की खोज में पूरी साउथ इंडस्ट्री लग गई है। दूसरे ने लिखा- यह बच्चा तो टॉम क्रूज का भी बाप निकला। तीसरे ने लिखा- ये कहीं टॉम क्रूज का ही बच्चा तो नहीं। चौथे ने लिखा- ये तो अक्षय कुमार का बचपन लग रहा है।  

ये भी पढ़ें:

Video: काम तो होता रहेगा लेकिन रोमांस नहीं रुकना चाहिए, ऑनलाइन मीटिंग के दौरान पति के साथ पत्नी ने कर डाली ऐसी हरकत

एब्डोमिनल गार्ड का ऐसा इस्तेमाल आज तक आपने कभी नहीं देखा होगा, Video देख छूट जाएगी आपकी हंसी