A
Hindi News वायरल न्‍यूज प्रधानमंत्री बनने के बाद एग्जाम को बैन कर देगा यह बच्चा, Video में खुद कही ये बात

प्रधानमंत्री बनने के बाद एग्जाम को बैन कर देगा यह बच्चा, Video में खुद कही ये बात

एक वीडियो में बच्चे का असली दुख छलक रहा है जिसे देखने के बाद आपको हंसी भी आएगी और आप बच्चे की बात से सहमत भी होंगे। आइए फिर आपको बताते हैं कि वीडियो में बच्चा क्या कुछ रहा है।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

आज के समय में अधिकतर लोग व्लॉग या फिर नॉर्मल वीडियो बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते रहते हैं। इस काम में अब बच्चे भी पीछे नहीं रह रहे हैं। वो भी कोई न कोई व्लॉग या फिर वीडियो बनाकर पोस्ट करते रहते हैं। हर कुछ दिनों में बच्चों के भी मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। आप अगर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो फिर आप भी उन वीडियो को देखते ही होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिससे अधिकतर लोग खुद को जोड़ पाएंगे या फिर अपने बचपन को याद करने लगेंगे।

वायरल वीडियो में बच्चे ने क्या कहा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक बच्चा जो काफी भावुक है, वो कहता है, 'दोस्तों हम बच्चों को भी तो जिंदगी जीनी हैं, हमें भी तो जिंदगी जीनी हैं ना। लेकिन एग्जाम पे एग्जाम, एग्जाम पे एग्जाम।' इसके बाद वो कहता है, 'जब मैं प्रधानमंत्री बनूंगा ना, एग्जाम को बैन कर दूंगा।' इसके बाद उसके पापा वीडियो में आते हैं वो कहते हैं कि, 'मैंने तुम्हें एक्टिंग करने के लिए कहा था मगर तुम एग्जाम का नाम सुनकर सीरियस क्यों हो जाते हो।'

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर avi.rashi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है और साथ ही 19 लाख से अधिक लोगों ने लाइक भी किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मेरा पहला तुम्हारे लिए। दूसरे यूजर ने लिखा- सही बोला मेरे भाई। तीसरे यूजर ने लिखा- मैं तुम्हारा दर्द समझ सकता हूं। चौथे यूजर ने लिखा- भविष्य का प्रधानमंत्री। एक अन्य यूजर ने लिखा- बस कर भाई, अब रोकर मानेगा।

ये भी पढ़ें-

इन दोनों का भाईचारा अलग ही लेवल पर चल रहा है, एक बार आप देखिए इनका Video

इश्क सच में ले डूबा! शख्स का वायरल Video देखकर लोटपोट हो जाएंगे आप, लोग भी ले रहे हैं मजे