A
Hindi News वायरल न्‍यूज VIDEO: बच्चे ने किया ऐसा कांड, मां को मिल गया जीवन भर का सदमा, चिखते-चिल्लाते पकड़ लिया कमरे का एक कोना

VIDEO: बच्चे ने किया ऐसा कांड, मां को मिल गया जीवन भर का सदमा, चिखते-चिल्लाते पकड़ लिया कमरे का एक कोना

एक शैतान बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उसने अपनी मां को ऐसा डराया कि उसे जीवन भर का सदमा मिल गया। बच्चे के इस वीडियो ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया।

बच्चे की शरारत देख लोग हंसने को हुए मजबूर- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA बच्चे की शरारत देख लोग हंसने को हुए मजबूर

कुछ बच्चे बड़े ही खुराफाती किस्म के होते हैं। उनका चंचल मन कब क्या कर बैठे, यह कोई नहीं जानता। लेकिन इन बच्चों की शरारत भी हमें मुस्कुराने पर मजबूर कर देती है। उनका अच्छा-बुरा सब कुछ बेहद ही प्यारा लगता है। अगर घर में उनकी शैतानियां देखने को ना मिले तो भी हमारा दिल नहीं लगता। हाल में ऐसे ही एक शैतान बच्चे का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद लोगों के होठों पर मुस्कान आ गई। 

बच्चे ने अपनी मां को ऐसे डराया कि निकल गई चीख

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपने हाथों में मेंढक पकड़े अपनी मां के कमरे में दाखिल होता है। मां बिस्तर पर चैन की सांसे ले रही होती है। तभी ये बच्चा अपने मम्मी के पास जाता है और उनके चेहरे पर हाथ में पकड़ा मेंढक रख देता है। चेहरे पर मेंढक का एहसास होते ही मां की नींद खुल जाती है और मेंढक को देख बच्चे की मां की जान ही निकल जाती है। वह चीखने-चिल्लाने लगती है और कमरे का एक कोना पकड़ कर बैठ जाती है फिर रोने लगती है।

वीडियो देख लोगों ने बच्चे को बताया शैतान

बच्चे का यह मजेदार वीडियो सोशल साइट एक्स पर @ManojSh28986262 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक बड़ी संख्या में लोगों ने देखा और लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- बच्चा बहुत शैतान है। दूसरे ने लिखा- अब मम्मी इसे कभी नहीं डाटेंगी और ना ही उसे मारेंगी। तीसरे ने लिखा- अब इस बच्चे की मां हमेशा अपनी कुंडी लगाकर सोया करेगी।

 

ये भी पढ़ें:

लड़की ने बॉयफ्रेंड के साथ बनाया ऐसा Video, देखकर दिलजलों के कलेजे पर लोटने लगा सांप

'शरमा गईं भाभी जी!', एग्जाम देने आई इस महिला और रिपोर्टर का Video हुआ वायरल, क्यूटनेस पर दिल हार बैठे लोग