A
Hindi News वायरल न्‍यूज विदाई के समय दुल्हन ने किया अलग ही ड्रामा, दूल्हे के एक्सप्रेशन देख लोगों ने किया रिएक्ट

विदाई के समय दुल्हन ने किया अलग ही ड्रामा, दूल्हे के एक्सप्रेशन देख लोगों ने किया रिएक्ट

एक विदाई का वीडियो अभी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दुल्हन कार में बैठकर अलग ही ड्रामा करती हुई नजर आ रही है और दूल्हे के हाव-भाव को देखकर लोग उसकी चिंता कर रहे हैं।

वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ नया और अलग देखने को मिल ही जाता है। आप अगर सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो मीम्स के अलावा उन वायरल वीडियो को भी देखते ही होंगे। कोई स्टंट का वीडियो बनाता है तो कोई अपने जुगाड़ का वीडियो बनाता है तो वहीं कोई डांस या फिर अपने किसी टैलेंट का वीडियो बनाता है। इन्हीं वीडियो में से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होते हैं। खैर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो एक विदाई के समय का है। वीडियो को देखने के बाद लोगों ने भी रिएक्ट किया है।

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि दूल्हा और दुल्हन कार में बैठे हैं। विदाई का समय है और दुल्हन अलग ही ड्रामा कर रही है। रोने की एक्टिंग करते हुए अपनी मां से कहती है कि मुझे नहीं जाना है। बर्तन और कपड़े धुलवाएंगे। मैं वहां छोटे कपड़े कैसे पहनूंगी। इसके बाद कहती है, 'मैं उल्टे जवाब कैसे दूंगी? मम्मी बदो-बदी, मम्मी कच्चा बादाम।' यह सब कहते हुए वह हंसने लगती है और इस दौरान दूल्हे के हाव-भाव बहुत ही अलग थे जैसे वो यह सब देखकर चिंता में आ गया है।

यहां देखें वायरल वीडियो

आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Oyepriyankasun नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'दूल्हा अभी से "डिसप्रेशन" में है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पूरा दूल्हा समाज डिप्रेशन में है। दूसरे यूजर ने लिखा- आगे क्या होगा बेचारे का। तीसरे यूजर ने लिखा- अभी से दुखी हो गया। चौथे यूजर ने लिखा- दूल्हे को बड़ा सदमा लगा है। एक अन्य यूजर ने लिखा- भविष्य का स्ट्रेस ले रहा है बेचारा। वहीं एक यूजर ने लिखा- ये क्या नौटंकी है।

ये भी पढ़ें-

महिला ने बनाया आइसक्रीम बिरियानी, Video देख भड़के लोगों ने की फतवा जारी करने की मांग

उफ्फ औरतों की ये ओवरथिंकिंग! कैसे ये समस्या बनती है महिलाओं के जीवन में दुख का कारण, Video में देखें