सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता है जब कोई वीडियो या फिर फोटो वायरल न होता हो। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने तमाम वायरल वीडियो और फोटो देखे ही होंगे। कभी गजब के जुगाड़ का वीडियो वायरल होता है तो कभी दो लोगों के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट वायरल हो जाता है। कभी लड़ाई का वीडियो वायरल होता है तो कभी अनोखे प्रचार की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है।
लड़के ने दिखाया अपना गजब का डांस
आप सभी ने स्त्री 2 फिल्म तो देखी ही होगी। अब अगर आपने फिल्म देखी है तो फिर उसमें 'आज की रात' गाने पर तमन्ना भाटिया का डांस भी देखा होगा। अब सोचिए कि क्या कोई लड़का उस तरह का डांस कर सकता है। हर किसी के बस की बात तो नहीं है मगर एक लड़के ने उसी गाने पर गजब का डांस किया जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ रहा है कि किसी शख्स के शादी के फंक्शन में डांस फ्लोर पर जाकर गजब का डांस किया।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Gauri2525 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'भाई के अंदर तमन्ना की आत्मा चली गई है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 31 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जे क्या हो गया जी। दूसरे यूजर ने लिखा- गजब का टैलेंट है बंदे में। तीसरे यूजर ने लिखा- अब तो कल्कि अवतार हो ही जाना चाहिए। चौथे यूजर ने लिखा- भाई ने तो गजब कर दिया। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई की कमर गजब लचकती है।
ये भी पढ़ें-
मां की कसम मुझे आज पता चला ये! शख्स का लॉजिक देख लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट, देखें Video
जुगाड़ ही आविष्कार की जननी है! आंटी का वीडियो देख आप यही बात कहेंगे, देखें Video