A
Hindi News वायरल न्‍यूज 'भाई की प्रीमियम किस्मत देख रहे हो', शादी पर लड़के को मिली ऐसी दुल्हन कि जल-भुन गए लोग

'भाई की प्रीमियम किस्मत देख रहे हो', शादी पर लड़के को मिली ऐसी दुल्हन कि जल-भुन गए लोग

कई बार ऐसा होता है कि हमें जब भी कोई बेमेल जोड़ी दिखती है तो हम सामने वाले बंदे की किस्मत की तारीफ करते हैं। उन्हें लेकर मन में थोड़ी जलन सी भी होती है और सोचते हैं कि आखिर इस बंदे को इतना अच्छा पार्टनर मिल कैसे गया।

शादी के दौरान की तस्वीर- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA शादी के दौरान की तस्वीर

कहते हैं कि जोड़ियां ऊपर वाला ही बनाता है। शायद यह बात सही भी है। जिन लोगों को इस बात पर भरोसा नहीं है तो उन्हें यह वीडियो एक बार जरूर देख लेना चाहिए। जहां उन्हें इस बात पर भी और किस्मत पर भी यकीन हो जाएगा। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखने के बाद जिस तरह से लोगों ने कमेंट कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी, उसे देख यहीं समझ आ रहा कि इस वीडियो ने उनके शरीर का खून जला दिया। 

शादी पर लड़के को मिली खूबसूरत बीवी

वायरल हो रहा यह वीडियो एक शादी का है। जहां देखा जा सकता है कि एक बेमेल जोड़े की शादी हो रही है। जोड़ी बेमेल होने के बाद भी शादी कर रहे दूल्हा-दुल्हन बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। खुश वे इस कदर हैं कि शादी के मौके पर दोनों एक दूसरे के लिए हरियाणवी गाने पर डांस कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे जन्मों-जन्मों का प्यार मिल गया हो। लेकिन इस कपल की खुशी सोशल मीडिया यूजर्स से बर्दास्त नहीं हुई और वे इस कपल को देख जल-भुन गए।

वीडियो देख जल-भुन गए लोग

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sarcasmicbhaii नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। लोगों ने वीडियो पर कमेंट कर इस कपल को एक बेमेल जोड़ा बताया। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- इस वीडियो में लंगूर और अंगूर दोनों एक साथ देख लिया। वहीं, कुछ लोगों ने बंदे की किस्मत की दात दी। जो इतनी सुंदर बीवी पा गया। वरना उसे देख ऐसा नहीं लगता कि उसे कोई ऐसी लड़की मिल सकती है। जबकि कई लोगों का इस वीडियो को देखने के बाद दिल बैठ गया और उन्होंने कहा कि हे भगवान ये सब क्या हो रहा है। इसे देखने से तो अच्छा था कि मैं अंधा हो जाता। 

ये भी पढ़ें:

देख रहा बिनोद! कितनी बदल गई है मोनालिसा, कहां महाकुंभ में माला बेच रही थी अब एक-एक रील पर आ रहे लाखों व्यूज

उम्र से भी बड़ी हैं इस बच्चे की जिम्मेदारियां! गरीबी ने छीना बचपन और नसीब ने मां की आंखें, Video देख फट जाएगा कलेजा