भाई ने तो लड़की को सीधे रिजेक्ट ही कर दिया, Video देख लोग बोले- 'सिग्मा है ये'
लाला किला के बाहर एक लड़की ने अनजान लड़के को देखकर उसकी तारीफ की। इसके बाद जो भी हुआ उसे देखकर लोग मौज ले रहे हैं और मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।
आज के समय में जितना कॉमन लोगों के पास स्मार्ट फोन को देखना है, उतना ही कॉमन उन लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर होना भी हो गया है। आज के समय में युवा तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर ही रहे हैं, उनके अलावा बुजुर्ग और बच्चे भी सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाकर सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपने देखा होगा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर रोज अनगिनत वीडियो को लोग पोस्ट करते हैं और उन्हीं में से जो अलग और यूनिक होते हैं, वो वायरल हो जाते हैं।
वायरल हुआ एक नया वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभी एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग भी मजे ले रहे हैं। वीडियो में नजर आता है कि एक लड़की लाल किले के बाहर एक अनजान शख्स के पास जाकर उसकी तारीफ करती है। वो भी धन्यवाद करता है। इसके बाद लड़की और भी कुछ बातें पूछती है जैसे वो क्या काम करता है। लड़का भी उसकी बातों का जवाब देता है। इसके बाद वो उससे बाहर घूमने जाने के लिए पूछती है। वैसे तो यह स्क्रिप्टेड वीडियो मालूम पड़ता है मगर फिर भी लड़के के जवाब के कारण वीडियो वायरल हो रहा है। वह कहता है, 'नहीं मैं कॉम्फर्टेबल नहीं हूं। मुझे लड़कियां पसंद नहीं है, मुझे सिर्फ विस्की और बीयर पसंद है। मेरे पास इन सभी चीजों के लिए समय नहीं है।' उसकी बातें सुनकर लड़की भी हंसने लगती है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @terakyalenadena नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'भाई ने इंग्लिश में रिजेक्ट कर दिया।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को काफी लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पूरा इग्नोर कर दिया भाई ने। दूसरे यूजर ने लिखा- भाई ने बढ़िया धो डाला यार। तीसरे यूजर ने लिखा- भाई का औरा है खतरनाक। चौथे यूजर ने लिखा- ये तो रिजेक्शन के लायक भी है। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई की इंग्लिश का जवाब नहीं।
ये भी पढ़ें-
चलती ट्रेन के दरवाजे पर खड़े होकर कपल ने बनाई रील, Video हुआ वायरल तो लोगों ने किया रिएक्ट
टीचर का पासा तो उल्टा पड़ गया, वायरल स्क्रीनशॉट देख आप खुद कहेंगे यह वाली बात