सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन अलग-अलग वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं और उन्हीं वीडियो में से जो सबसे अलग होते हैं या फिर लोगों का ध्यान खींच लेते हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो फिर आपने ऐसे तमाम वायरल वीडियो देखे होंगे। अभी भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे मजाकिया तौर पर बनाया गया है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आ रहा है कि एक शख्स अपने बालों को कटवाने के लिए सैलून में कुर्सी पर बैठा हुआ है। पूरी तैयारी करने के बाद नाई पूछता है कि क्या करना है जिसके जवाब में वह शख्स कहता है कि बाल कटवाना है। इसके बाद वो उसके बालों को गीला करने के लिए थोड़ा सा ठंडा पानी उसके सिर पर डाल देता है। ऐसा होते ही वो शख्स गुस्से से नाई को देखने लगता है। नाई डरकर भागने की कोशिश करता है और तभी वो नकली बंदूक निकालकर उसे गोली मारने की एक्टिंग करता है। नाई भी जमीन पर गिरते हुए एक्टिंग करता है। सोशल मीडिया पर यह फनी वीडियो लोग खूब देख रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Rahul_XBaazigar नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ठंडी में पानी मारता है।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 72 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- गर्म पानी से काटना चाहिए था। दूसरे यूजर ने लिखा- सैलून वाले को यह देखना चाहिए था। तीसरे यूजर ने लिखा- मेरे इधर सैलून वाले गर्म पानी रखते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसा कौन करता है।
ये भी पढ़ें-
इस लड़के ने तो हर किसी को इमोशनल कर दिया, Video देखने के बाद आप भी भावुक हो जाएंगे
ये तो वही बात हो गई कि 'आ बैल मुझे मार', Video हुआ वायरल तो लोगों ने भी किया रिएक्ट