अभी पूरे देश में लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं। लोकसभा चुनाव के 7 चरणों में 3 चरणों की वोटिंग पूरी हो चुकी है। अब आने वाले समय में बाकि चार चरणों की वोटिंग होगी। बता दें कि आखिरी चरण की वोटिंग 1 जून 2024 को होगी जिसके बाद 4 जून को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। अब चारों तरफ चुनाव का माहौल बना हुआ है तो हम आपको चुनाव और मतदान से जुड़ा हुआ है। हमारे देश में एक मतदान केंद्र ऐसा भी है जहां हर चुनाव में 100 प्रतिशत वोट डलता है। हैरान हो गए ना, आइए फिर आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं और साथ में यह भी बताते हैं कि ऐसा मतदान केंद्र कहां पर है?
कहां है ऐसा मतदान केंद्र?
आपके अंदर यह जानने की जिज्ञासा होगी कि आखिर किस मतदान केंद्र पर सिर्फ 1 शख्स वोटिंग करता है और 100 प्रतिशत वोट डलता है। आपको बता दें कि गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के बानेज में यह मतदान केंद्र है। इस मतदान केंद्र को हर चुनाव के समय चुनाव आयोग द्वारा स्थापित किया जाता है। हर चुनाव की तरह इस साल के लोकसभा चुनाव में भी यहां मतदान केंद्र बनाया गया जहां कल यानी 7 मई 2024 को वोटिंग हुई।
किस शख्स ने डाला वोट?
आपको बता दें कि साल 2002 से इस जगह मतदान केंद्र बन रहे हैं और हर चुनाव में एक शख्स वोटिंग करता आया है। आपको बता दें कि वह एक शख्स बानेज के मंदिर के पुजारी महंत हरिदास ने अपना इकलौता वोट डाला। महंत हरिदास से पहले वहां महंत भरतदास वोटिंग करते थे जिनका 1 नवंबर 2019 को देहांत हो गया। महंत हरिदास के वोटिंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
ये भी पढ़ें-
हे भगवान! यह देखकर तो इंसान की भूख ही मर जाएगी, वायरल Video हर किसी को कर देगा हैरान
ये बढ़िया था गुरु! गर्मी से बचने के लिए कुत्ते ने खोज निकाला मस्त तरीका, Video हो रहा है वायरल