महाराष्ट्र के ठाणे के वर्तकनगर से एक मामला समाने आया है। जहां 26 मंजिला निर्माणाधीन इमारत में काम करने के दौरान एक युवक ऊपर से नीचे गिर गया। बता दें कि शहर में गगनचुंबी ईमारत बडी तेजी से बन रही हैं। ऐसी ही एक 26 मंजिला ईमारत रौनक रेजीडेंसी बिल्डिंग वर्तकनगर के किनारे बन रही है। इसी इमारत में 19 वर्षीय जयराव सरदार नाम का युवक काम कर रहा था। काम के दौरान वह इमारत के निर्माण में लगाए गए लोहे के सलाखों के ऊपर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रौनक रेजीडेंसी बिल्डिंग वर्तकनगर की घटना
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिल्डिंग में काम कर रहे युवक के लोहे के सलाखों पर गिरने से सरिया उसके शरीर में घुसकर आर-पार हो गई है। पीछे से घुसा सरिया शरीर को छेदते हुए आगे की तरफ निकल गया है। घटना स्थल पर वर्तकनगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं आपदा प्रबंधन सेल के कर्मचारी एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद वहां मौजूद अन्य कर्मचारी अपने घायल साथी के पास पहुंचे और ग्राइंडर मशीन से सरिया को काटकर युवक को वहां से बाहर निकाला। जिसके बाद शरीर में घुसे सरिया के साथ घायल युवक जयराव सरदार को इलाज के लिए वर्तकनगर पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीम ने एम्बुलेंस से कलवा अस्पताल में भर्ती कराया। आगे की जांच वर्तक नगर पुलिस कर रही है।
(मुंबई से रिजवान शेख की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें:
अपने अंतिम पलों में भी अस्पताल में बच्चों की कॉपी चेक कर रहा था टीचर, बेटी ने शेयर की पापा की आखिरी तस्वीर
Video: चलती स्कूटी पर रोमांस करने का विंटर वर्जन, शॉल में लिपटकर ऐसी हरकत करते दिखे कपल कि पीछे पड़ गई पुलिस