A
Hindi News वायरल न्‍यूज 'हार जाएगी टीम इंडिया', IND VS PAK मैच को लेकर IIT बाबा ने की भविष्यवाणी- VIDEO

'हार जाएगी टीम इंडिया', IND VS PAK मैच को लेकर IIT बाबा ने की भविष्यवाणी- VIDEO

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला है। इस मैच पर दोनों देशों की निगाहें टिकी हुई हैं। लेकिन उससे पहले इस मैच को लेकर महाकुंभ में वायरल हुए IIT बाबा ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि टीम इंडिया यह मैच हार जाएगी।

भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर बोले IIT बाबा- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर बोले IIT बाबा

Champions Trophy 2025 में आज मुकाबला भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच है। टूर्नामेंट के तहत खेले जाने वाला यह पाँचवां मैच है जिस पर दोनों देशों की आवाम की निगाहें टिकी हुई हैं। भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर दोनों देशों के लोग अपनी टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे है और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। लेकिन इस मैच से पहले महाकुंभ में वायरल हुए IIT बाबा ने IND VS PAK मैच को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि ये मैच टीम इंडिया नहीं जीतेगी।

बाबा ने इंडिया के हार की भविष्यवाणी की 

IIT बाबा ने यह बात हाल में ही कुछ दिन पहले एक पॉडकास्ट पर कही। जिसका वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वीडियो में बाबा जी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, "मैंने पहले से ही बोल दिया था कि इस बार चाहे कुछ भी हो जाए यह मैच इंडिया नहीं जीतेगी। चाहे विराट कोहली और पूरी टीम अपनी एड़ी-चोटी की जोर लगा दे लेकिन इस बार उसकी हार तय है। इस बार जीत के दिखा दे। मैंने मना कर दिया कि इस बार नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी। अब देखा जाएगा कि भगवान बड़े हैं या तुम।"

बाबा की बात सुन भड़के लोग

यह वीडियो सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर भारत के क्रिकेट फैन्स भड़के हुए हैं। लोग वीडियो पर कमेंट कर IIT बाबा को खरी-खोटी सुना रहे हैं। कई लोग उन्हें पागल बता रहे हैं तो कई लोग उन्हें गालियां तक दे रहे हैं। कुछ ने तो उन्हें देशद्रोही तक कह दिया। जबकि कुछ लोगों ने बाबा की बातों का मजाक उड़ाते हुए तंज कसा और भरोसा जताते हुए कहा कि बाबा ने ही पिछली बार इंडिया को T20 वर्ल्ड कप जिताया था।  इस वीडियो को हमने सोशल साइट एक्स से @NeerajS00964849 नाम के यूजर के हैंडल से लिया है। जिसमें कैप्शन लिखा है- अगर IIT बाबा का तुक्का लग गया तो कुछ लोग इन्हें अपना भगवान बना लेंगे। 

ये भी पढ़ें:

ये कौन सी फौज तैयार हो रही भई! पुलिसवालों को सिखाया जा रहा मेकअप करना, सुंदर बनकर करनी होगी ड्यूटी, जानें ऐसा क्यों

पति की Ex गर्लफ्रेंड को पत्नी ने बुलाया, एनिवर्सरी पर ऐसा सरप्राइज गिफ्ट पाकर खुशी से झूम गया हसबैंड