A
Hindi News वायरल न्‍यूज Teacher's day मना रहे छात्र पर भड़क गए गुरुजी, दिया ऐसा आशीर्वाद कि जीवन भर याद रहेगा

Teacher's day मना रहे छात्र पर भड़क गए गुरुजी, दिया ऐसा आशीर्वाद कि जीवन भर याद रहेगा

सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक छात्र अपने टीचर्स डे के मौके पर अपने टीचर के साथ ऐसी हरकत कर दी कि शिक्षक छात्र पर गुस्सा गए।

स्कूल में चल रहा था टीचर्स डे का सेलिब्रेशन।- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA स्कूल में चल रहा था टीचर्स डे का सेलिब्रेशन।

आज यानी 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है। हर साल बच्चे अपने टीचर्स के लिए इस दिन को स्पेशल बनाते हैं। कई बच्चे ऐसे होते हैं जो अपने टीचर को खुश करने के लिए कुछ भी करते हैं ताकि एग्जाम में उनके अच्छे नंबर्स आ सके। ऐसे ही एक छात्र अपने टीचर को खुश करने के लिए टीचर्स डे पर कुछ ऐसी हरकत कर दी जिसके बाद गुरु जी खुश होने की जगह गुस्से से तिलमिला गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

टीचर्स डे पर हो गई धुनाई

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्कूल के हॉल में कुछ बच्चे अपने टीचर के साथ टीचर्स डे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस दौरान टीचर कुर्सी पर आराम से बैठे हुए हैं और बच्चों का अभीवादन स्वीकार कर रहे हैं। तभी एक छात्र फोम स्प्रे करने लगता है। स्प्रे टीचर के सिर से लेकर उनके चेहरे तक लग जाता है और उनका मुंह बिल्कुल सफेद हो जाता है। जिसके बाद उस टीचर को छात्र पर गुस्सा आ जाता है। फिर क्या था टीचर्स डे के मौके पर गुरुजी ने छात्र को पकड़कर अपना आशिर्वाद दे दिया। गुरुजी ने छात्र को पकड़ा और जमकर उसकी धुनाई कर दी। 

लोगों ने कमेंट कर लिए छात्र के मजे

इस वीडियो को X (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के पेज से शेयर किया गया है। वीडियो को 86 हजार लोगों ने देखा है। साथ ही कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा- मिल गई भाई को शाबाशी। दूसरे ने लिखा- बच्चे खूब मस्ती कर रहे हैं। तीसरे ने लिखा- और भाई आ गया स्वाद जबकि कई लोगों ने कहा कि यह तो गुरुजी का आशीर्वाद है। 

ये भी पढ़ें:

MMS के बाद पाकिस्तानी टिकटॉकर हरीम शाह का एक और Video वायरल, इस बार ISI से मांगी मदद

बाढ़ में घर से कुछ इस तरह निकला शख्स, Video देख लोग बोले- लगता है गर्लफ्रेंड घर पर अकेली है