A
Hindi News वायरल न्‍यूज स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स को मिली क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टी, NASA ने सेलिब्रेशन का Video किया शेयर

स्पेस में फंसी सुनीता विलियम्स को मिली क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टी, NASA ने सेलिब्रेशन का Video किया शेयर

सुनीता विलियम्स अपने साथी एस्ट्रोनॉट्स बुच विल्मोर के साथ छह महीने से अधिक समय से ISS पर हैं क्योंकि उनके अंतरिक्ष यान में तकनीकी समस्याओं के कारण उनके मिशन को बढ़ा दिया गया था।

सुनीता विलियम्स और उनके साथी स्पेस में क्रिसमस मनाते हुए- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA सुनीता विलियम्स और उनके साथी स्पेस में क्रिसमस मनाते हुए

नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स अपने साथी क्रू मेंबर्स के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर क्रिसमस और नए साल का जश्न मना रही हैं। नासा ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें सुनीता विलियम्स को अपने साथियों के साथ जश्न मनाते हुए देखा जा रहा है। विलियम्स और उनके साथी ISS के कोलंबस प्रयोगशाला मॉड्यूल के अंदर सांता टोपी पहने पूरी धरती को क्रिसमस और न्यू ईयर की बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। 

बता दें कि, सुनीता विलियम्स अपने साथी एस्ट्रोनॉट्स बुच विल्मोर के साथ छह महीने से अधिक समय से ISS पर हैं क्योंकि उनके अंतरिक्ष यान में तकनीकी समस्याओं के कारण उनके मिशन को बढ़ा दिया गया था। फिलहाल सात अंतरिक्ष यात्रियों की ये टीम अभी छुट्टियां मना रही है। विलियम्स और उनकी टीम इस दौरान आराम करने, उपहार खोलने और वीडियो कॉल के जरिए अपने परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती में मशगूल है। आईएसएस पर विलियम्स के लंबे समय तक रहने से न केवल उन्हें महत्वपूर्ण वैज्ञानिक अनुसंधान करने का मौका मिला है, बल्कि साल के इस खास समय के दौरान अपनों के साथ जुड़ने का एक अनूठा अवसर भी मिला है।

2025 में धरती पर वापस आएंगी सुनिता विलियम्स

हाल ही में कार्गो डिलीवरी में 2,700 किलोग्राम से अधिक आपूर्ति और छुट्टियों के उपहार शामिल थे, जिससे अंतरिक्ष यात्रियों को एक बार फिर से अपनी छुट्टियों को शानदार बनाने का मौका मिलेगा। मालूम हो कि ISS में भेजे गए एस्ट्रोनॉट्स जब तक छुट्टियों पर हैं, तब तक चालक दल उन्नत अंतरिक्ष अनुसंधान पर भी ध्यान केंद्रित करेगा जो पृथ्वी और उससे परे जीवन को लाभ पहुंचाता है। छुट्टियों के बाद विलियम्स और विल्मोर 2025 में स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर पृथ्वी पर लौटने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:

पंक्चर बना रहा था मेकैनिक, अचानक टायर फटा और उड़ गया अब्दुल, हादसे का Video देख सन्न रह गए लोग

चाय में बटर मिलाकर 50 रुपए में देती है ये लड़की, Video देख भड़के लोग, बोले- सब्जी भी काटकर डाल देतीं दीदी