आज के समय में अगर किसी को अपना बिजनेस चलाना है और उसे आगे बढ़ाना हो तो उसको मार्केट में प्रचार करवाना ही पड़ता है। इसलिए आप भी देखते होंगे कि टीवी, सोशल मीडिया, वेबसाइट आदि जगहों पर लोग अपने प्रोडक्ट का प्रचार करवाते हैं। आप कहीं कपड़ों का प्रचार देखते होंगे तो कहीं जूतों का प्रचार देखने को मिलता है। मगर क्या आपने कभी ऐसी चीजों का प्रचार होते हुए देखा है जिसकी जरूरत भीख मांगने वालों को पड़ती है। अगर नहीं देखा है तो आज वो भी देखने को मिल जाएगा। ऐसा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आप यह चीज देख सकते हैं।
ऐसा प्रचार कभी देखा है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि किसी खंभे के पास भिखारी के लुक में एक शख्स खड़ा है और 'भीख मांगने वालों के लिए खुशखबरी' सुनते ही खुश हो जाता है। इसके बाद वीडियो में एक दूसरा बंदा नजर आता है। वह कहता है कि, 'फटे-पुराने कपड़े, पट्टियां, भीख मांगने वाली रेहड़ी, लोटा, छड़ी, बैसाखियां और मेकअप का सामान सस्ते दामों में किराए पर मिलता है।' इसके बाद वीडियों में लोकेशन भी बताया जाता है। वीडियो यूनिक होने के कारण काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
लोगों ने कुछ इस तरह दिया रिएक्शन
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर innocent_38028 नाम के पेज से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख 96 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने खूब मजेदार कमेंट्स किए। एक यूजर ने लिखा- शार्क टैंक वाले तुम्हारा लोकेशन जानना चाहते हैं। दूसरे यूजर ने लिखा- इंदौर में कोई आउटलेट है क्या आपका? तीसरे यूजर ने लिखा- इंस्टाग्राम को कैसे पता मुझे यह चाहिए था। एक यूजर ने लिखा- ये रील पाकिस्तान वालों के लिए है। एक अन्य यूजर ने लिखा- पाकिस्तान में ब्रांच डाल दो एक।
ये भी पढ़ें-
घर की अलमारी खोलते ही दिखा हैरान करने वाला नजारा, Video सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
Cricket: खेल का ऐसा जुनून कि बंदे ने अपने छत को ही बना दिया क्रिकेट ग्राउंड, Video लोगों को आ रहा है पसंद