सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में युवक बिहार पर एक बेहतरीन कविता सुना रहा है। कविता में इतने भाव हैं कि बिहार के लोग वीडियो को देख खूब शेयर कर रहे हैं। युवक अपनी कविता के जरिए लोगों को बिहार के बारे में बता रहा है। वीडियो काफी पुराना है लेकिन अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड बन गया है। हमने आपके लिए तीन वीडियो जोड़े हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि युवक बिहार के इतिहास के बारे में बताता है। साथ ही वह बताता है कि कैसे बिहारी शब्द को बाहरी राज्यों में गाली बना दिया गया है। वह बिहार की हर उस कहानी को बताने की कोशिश करता है, जिसके बारे में आज के युवा शायद ही जानते होंगे। इस युवक का वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।
मॉम-डैड बिहार से थे और तुम आई एम फ्रॉम दिल्ली बोलते हो
आप इस वीडियो में सुन सकते हैं कि युवक कहता है कि देखों हम 'र' को 'ड़' बोलेंगे, पर तुम इसे लाचारी नहीं समझना। वीडियो के जरिए युवक बताता है कि मॉम-डैड बिहार से थे और तुम आई एम फ्रॉम दिल्ली बोलते हो। आप वीडियो को खुद ही सुनिए। आपको काफी पसंद आएगा और शेयर किए बिना खुद को रोक नहीं पाएंगे।
ऐसी कविता की बार-बार सुनने को मन करता है
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर साहिल कुमार ने पोस्ट किया है। हमने पहला वीडियो जो अटैच किया है, जो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर अब तक दो लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। वहीं, 14 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है। साथ ही 500 से ज्यादा लोगों के कमेंट आ चुके हैं। यूजर्स के जवाब पढ़ने लायक हैं। एक यूजर ने लिखा कि क्या लिखते हो भाई, सुनते ही रहने का मन करता है। आप अगले राहत इंदौरी हैं, मेरी बात याद रखना। वहीं एक यूजर ने लिखा किमॉम डैड बिहार से थे और तुम आई एम फ्रॉम दिल्ली बोलते हो। इस लाइन ने दिल जीत लिया है।