दिल्ली की जनता की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की है। इसके साथ ही यह देखना भी उनकी जिम्मेदारी है कि लोग सभी नियमों का पालन करें। इन्हीं नियमों में से कुछ नियम ट्रैफिक से भी संबंधित हैं जिनका पालन करना बहुत जरूरी है। मगर कुछ लोग कुल बनने के लिए सड़क पर खतरनाक स्टंट करते हैं। सड़क पर स्टंट करना हर तरह से खतरनाक है क्योंकि इससे एक्सीडेंट होने की संभावना बढ़ जाते हैं। ऐसे ही लोगों को जागरूक करने के लिए दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है।
पुलिस ने वीडियो किया शेयर
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो शेयर किया है जो लोगों को जागरूक करने के लिए है। वीडियो में नजर आता है कि एक शख्स अपनी बाइक से Wheelie मार रहा है। जिन लोगों Wheelie के बारे में नहीं पता, उन्हें बता दें कि बाइक के अगले पहिए को कुछ क्षण के लिए हवा में उठाकर चलाया जाता है तो उसे Wheelie कहते हैं। वीडियो में आगे नजर आता है कि शख्स का कंट्रोल बिगड़ जाता है और सड़क पर घसीटते हुए कुछ दूर तक जाता है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर दिल्ली पुलिस ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि, 'स्टंटबाजी आपके Oho को Ohfo में तब्दील न करदे। सड़क पर स्टंट न करें।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 22 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- 21 तोपो की सलामी है उसको जो दिल्ली पुलिस के मीम बनाता है। दूसरे यूजर ने लिखा- ये दिल्ली पुलिस नहीं मीम हैंडल है।
ये भी पढ़ें-
Video: जालिम परीक्षा के खत्म होते ही खुशी का नहीं रहा ठिकाना, डांस करते हुए बच्ची ने घर में मारी एंट्री
देख तेरे Maggi की क्या हालत हो गई इंसान! ठेली पर खुले नूडल्स बेचते शख्स का Video वायरल