A
Hindi News वायरल न्‍यूज निकाला, रगड़ा और फांक लिया, परीक्षा देने गया स्टूडेंट एग्जाम हॉल में ही खाने लगा खैनी, Video हुआ वायरल

निकाला, रगड़ा और फांक लिया, परीक्षा देने गया स्टूडेंट एग्जाम हॉल में ही खाने लगा खैनी, Video हुआ वायरल

परीक्षा हॉल में बैठे-बैठे एक छात्र का खैनी खाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्र अपनी जेब से खैनी की डिब्बी निकालता है फिर उसे रगड़कर फांक जाता है।

बीच एग्जाम में खैनी खाता छात्र- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA बीच एग्जाम में खैनी खाता छात्र

एग्जाम हॉल में बैठने के बाद लोग अपने पेपर पर ध्यान देते हैं। छात्रों की कोशिश होती है कि वे जल्द से जल्द दिए गए समय में सारे सवालों के उत्तर लिख सकें। हर किसी की नजरें उसके प्रश्न पत्र पर होती हैं। अगर इधर-उधर हुई तो परिक्षक उस पर कार्रवाई कर सकता है। लेकिन ऐसा हर एग्जाम हॉल में नहीं होता है। कुछ जगहों पर परीक्षा को साइड में रखकर छात्र पहले अपने शौक पूरा करते हैं, फिर परीक्षा देते हैं। अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस एग्डजाम हॉल का ही नजारा देख लीजिए। जहां एक छात्र को अपने परीक्षा की कोई चिंता नहीं थी। उसे चिंता थी तो बस एग्जाम हॉल में खैनी खाने की। ऐसा ही उसने किया भी। छात्र बेफिक्र होकर सबसे पहले खैनी निकाला और उसे बना कर खा गया। उसके बाद वह पेपर सॉल्व करना शुरू किया।

एग्जाम हॉल में लड़के ने खाया खैनी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्र एग्जाम सेंटर में बैठा आराम से खैनी खा रहा है। आप देख सकते हैं कि छात्र सबसे पहले अपनी खैनी की डिब्बी निकालता है और फिर उसमें से खैनी और चूना निकालकर उसे अपनी हथेली पर रगड़ना शुरू कर देता है। जब वह खैनी रगड़कर तैयार कर लेता है तो फिर वह उसे फांक लेता है और फिर अपना पेपर सॉल्व करना शुरू करता है। इस वीडियो को देख लोगों का कहना है कि ऐसा काम तो सिर्फ बिहार में ही हो सकता है। चूंकि खैनी बिहार के लोग ज्यादा खाते हैं, इसलिए इस वीडियो को बिहार का बताया जा रहा है। 

वीडियो देख लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट

वीडियो को इंस्टाग्राम पर @paramveer_ahiran_br26 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसे खबर लिखे जाने तक 40 लाख से भी ज्यादा लोगों ने देखा और डेढ़ लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर लोगों ने काफी मजेदार कमेंट भी किया है। जिसमें एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ये बाबा रामदेव जी की बूटी है। इसे खाने से दिमाग खुल जाता है। दूसरे ने लिखा- परीक्षा तो होता रहेगा लेकिन खैनी नहीं छूटनी चाहिए। तीसरे ने लिखा- इसी जड़ी बूटी से आर्यभट्ट ने शून्य का निर्माण किया था। ऐसे ही तमाम लोगों ने एक से एक मजेदार कमेंट किया और कई लोगों ने तो लड़के की तुलना राजेंद्र प्रसाद से ही कर डाली। 

ये भी पढ़ें:

पक्का ये Idea दीदी का ही होगा! ताजमहल का दीदार करने सुबह 4 बजे ही उठकर पहुंच गया कपल, फिर दिखा कुछ ऐसा नजारा

सोया चाप दबाकर खाने वालों एक बार जरा देख लो ये Video, खाना ना छोड़ दिया तो फिर कहना