Physicswallah के लाइव क्लास में स्टूडेंट ने टीचर पर कर दी चप्पलों की बरसात, वीडियो तेजी से हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें आप देख सकते हैं कि लाइव क्लास के दौरान एक शख्स आता है और बिना कुछ सुने या पूछे, टीचर पर चप्पल बरसाना शुरू कर देता है।
सोशल मीडिया पर हर रोज अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ वीडियो फनी होते हैं तो कुछ वीडियो देखने के बाद हर कोई हैरान हो जाता है। ठीक इसी तरह मारपीट के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। मगर अभई जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें एक शख्स लाइव क्लास में आता है और कुछ भी सोचे बिना टीचर को दो चप्पल जड़ देता है। वीडियो शेयर करते हुए यह दावा किया जा रहा है कि टीचर और स्टूडेंट दोनों ही फिजिक्स वल्लाह कोचिंग के हैं।
स्टूडेंट ने टीचर को चप्पल से मारा
हम सभी की जिंदगी में टीचर बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। माता-पिता के बाद व्यक्ति अपने जीवन में टीचर को दूसरा स्थान देता है। किसी भी मुसीबत इंसान अपने शिक्षक से सलाह लेकर जिंदगी के अहम फैसले लेता है। कुल मिलाकर बात यह है कि व्यक्ति के जीवन में शिक्षक का महत्व काफी ज्यादा होता है। मगर अभी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो टीचर और स्टूडेंट के रिश्ते को शर्मसार कर रहा है। वायरल वीडियो में दिखता है कि एक टीचर बोर्ड पर बच्चों को कुछ समझाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी दौरान एक स्टूडेंट उनके पास आता है और उनपर चप्पल से हमला कर देता है। स्टूडेंट उन टीचर को तब तक मारता है, जब तक उसके हाथ से चप्पल छूट कर नीचे नहीं गिरता है।
देखिए ये वायरल वीडियो
वीडियो देख क्या बोलें लोग?
इस वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में यह दावा किया गया है कि फिजिक्स वल्लाह के स्टूडेंट और टीचर के बीच लाइव क्लास में मारपीट हुई। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 7 लाख 3 हजार से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। वीडियो देखने के बाद एक बंदे ने कहा- कलयूग में टीचर्स की क्या हालत हो गई है। तो वहीं एक शख्स ने पूछा कि इसने टीचर को क्यों मारा?
आपको बता दें कि यह वीडियो कब की है इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि @gharkekalesh नाम के पेज ने इस वीडियो 5 अक्टूबर 2023 को अपने पेज पर शेयर किया है जो अब काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है फिजिक्स वल्लाह?
फिजिक्स वाला भारत का शीर्ष ऑनलाइन एड-टेक प्लेटफॉर्म है जो कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों और जेईई और एनईईटी परीक्षा की तैयारी कराता है। फिजिक्स वाला अपने ऐप पर 4.8 रेटिंग के साथ 3.5 मिलियन से अधिक पंजीकृत छात्रों और 78 लाख से अधिक यूट्यूब ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। यह पूरी जानकारी हमने फिजिक्स वल्लाह के वेबसाइट से ली है।
ये भी पढ़ें-
चलती ट्रेन की गेट पर लटका शख्स, जान को खतरे में डालकर किया स्टंट, देखें वायरल वीडियो
अब पति नहीं बोलेंगे 'खाने में कुछ भी बना लो', पत्नी ने बनाया ऐसा डिश जिसे देखकर सिर पकड़ लेंगे आप