कई लोगों की गलती की सजा दूसरों को भुगतनी पड़ती है। सड़क दुर्घटनाओं में ऐसे कई मामले देखने को मिलते हैं। जहां थोड़ी सी गड़बड़ी दूसरों की जान पर भारी पड़ती है। ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक तेज रफ्तार कार भीड़ से भरी दुकान में घुस गई। हादसे में 6 लोग घयाल हो गए। वहीं दुकान में लगे CCTV में इस पूरे हादसे का नजारा कैद हो गया।
लोगों को रौंदते हुए दुकान में घुस गई कार
वीडियो दिल्ली के राजपुरा रोड के पास फतेहचंद कचौड़ी की दुकान का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कचौड़ी की दुकान के बाहर कुछ लोग खड़े होकर कचौड़ी खा रहे हैं। दुकानदार दुकान के अंदर खड़ा है। तभी अचानक से एक तेज रफ्तार कार लोगों को रौंदते हुए दुकान के अंदर घुस जाती है। कार दुकान के अंदर दीवार से टकरा कर रूकती है। हादसा इतनी जल्दी में हुआ कि किसी को भी संभलने का मौका तक नहीं मिला। हादसे के बाद लोगों में चीख-पुकार मच जाती है। कार की टक्कर के बाद अन्य लोग वहां दौड़कर पहुंचते हैं। और घायल लोगों को वहां से निकालते हैं।
पुलिस ने आरोपी कार चालक को किया गिरफ्तार
हादसे की शिकायत मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कार चालक पराग मैनी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के साथ पुलिस ने उसकी कार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी कार चालक का मेडिकल करवाया जिसमें पता चला कि वह शराब के नशे में नहीं था। आरोपी पराग मैनी पेशे से एक वकील है और हादसे के वक्त उसकी गाड़ी में उसकी पत्नी भी मौजूद थी। आरोपी का कहना है कि वह नशे में नहीं था, गलती से ये हादसा हुआ है।
ये भी पढ़ें:
जवान दिखने का फॉर्मूला बेच रहा है ये शख्स, कीमत हजारों में, खुद पर किया प्रयोग, कहा- 46 की उम्र में 18 का दिखता हूं
VIDEO: 80 वर्षीय बुजुर्ग का रील देख दिल दे बैठी 34 साल की महिला, इश्क का रंग ऐसा चढ़ा कि एक दूसरे के बन गए हमसफर