दूसरों के मरने पर उड़ाया था मजाक, 6 दिन बाद ही खुद की मौत हो गई
एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने टिकटॉक पोस्ट में एक्सीडेंट में मरने वाले लोगों का मजाक उड़ाया था जिसके 6 दिन बाद उसकी भी कार एक्सीडेंट में मौत हो गई।
कहते हैं न कभी भी किसा का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए क्योंकि ये वक्त है कब किस पर पलटकर आ जाए कोई भरोसा नहीं। ऐसा ही कुछ एक टिकटॉक स्टार के साथ देखने को मिला। टिकटॉक स्टार कारा सैंटोरेल्ली एक्सीडेंट में मरने वाले व्यक्तियों का मजाक उड़ाया था जिसके 6 दिन बाद ही उसकी भी एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई। दरअसल, कारा ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कार एक्सीडेंट में मरने वाले लोगों का मजाक बनाया था।
पोस्ट शेयर करने के 6 दिन बाद हो गई मौत
कारा ने पिछले दिनों टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह कह रही थी कि जब लोग मुझे एक खराब ड्राइवर कहते है लेकिन मेरा आज तक कोई भी एक्सीडेंट नहीं हुआ। पता नहीं दूसरे लोगों का कैसे एक्सीडेंट हो जाता है। इस पोस्ट के महज 6 दिन बाद ही कारा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, कारा की गाड़ी दूसरी तरफ से आ रहे कार से टकरा गई जिसके बाद उसकी ऑन द स्पॉट मौत हो गई।
पोस्ट के बाद कारा की मौत बस एक इत्तेफाक है: दोस्त
द न्यूयॉर्क पोस्ट ने कारा की मौत को लेकर उसे एक ट्रिब्यूट दिया था। कारा का फ्लोरिडा में हाईवे पर एक्सीडेंट हुआ था। उसकी कार को गलत दिशा से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी थी। एक्सीडेंट में सामने वाले ड्राइवर की भी मौत हो गई थी। कारा के दोस्तों ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी। इसके अलावा उसे समुद्र के पास अपने परिवार के साथ समय बिताना काफी पसंद था। ये बस एक इत्तेफाक है कि पोस्ट के कुछ दिन बाद ही उसका एक्सीडेंट हो गया और वह मर गई।
ये भी पढ़ें:
मरते वक्त कैसा लगता है? इस अनोखे तरीके से आप कर सकते हैं पता, जानिए कैसे