सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो रोजाना शेयर किए जाते हैं। इंटरनेट का दौर है। ऐसे में प्रतिदिन हजारों लोग जो कुछ इंफ्लुएंसर हैं और कुछ लोग सोशल मीडिया पर करियर बनाने के लिहाज से वीडियो शेयर करते हैं। दिल्ली की रहने वाली एक इंफ्लुएंसर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल दिल्ली की इंफ्लुएंसर ने हरी मिर्च को इस्तेमाल करते हुए इसे नेचुरल लिप प्लंपर बना दिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने के बाद उस इंफ्लुएंसर की कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
मिर्ची को लिप्स्टिक की तरह किया इस्तेमाल
दिल्ली की रहने वाली इंफ्लुएंसर शुबांगी आनंद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर किया है। शुबांगी सोशल मीडिया पर एक ब्यूटी इंफ्लुएंसर हैं। उनकी हरी मिर्च का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। कुछ दिनों में ही इस वीडियो को 21 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि शुबांगी सबसे पहले अपने होठों पर लिपिस्टिक लगाती हैं। इसके कुछ देर बाद उसे रख देती है और दो हरी मिर्च उठा लेती हैं। शुबांगी मिर्च को 2 हिस्सों में काटती हैं। फिर उसके कटे हुए हिस्से को अपने होठों पर रगड़ती है।
कुछ ने की तारीफ, कुछ ने किया ट्रोल
मिर्च का असर कुछ ही देर में दिखने लगता है। इसके बाद शुबांगी लिप टिंट लगाती है और अपने लुक को ग्लॉसी लेयर से पूरा करती हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए शुबांगी ने लिखा, “क्या आप ट्राई करेंगी?” मिर्च और आग के इमोजी के साथ। बता दें कि शुबांगी ने जब इस वीडियो को शेयर किया तो इसे काफी लोगों ने खूब सराहा लेकिन कुछ लोगों ने इसपर अजीबों-गरीब प्रतिक्रिया दी और कुछ लोगों ने शुबांगी को इसके लिए ट्रोल भी किया। उनका कहना है कि इस तरह मिर्ची को होठों पर लगाने से कुछ दुष्परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं।