प्रकृति हमें ऐसे-ऐसे नजारे दिखाती है, जिसे देख हमारा मुंह खुला का खुला रह जाता है। कुछ ऐसा ही नजारा राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में कुछ पर्यटकों को देखने को मिला। इस नजारे को जिसने भी देखा वह बस देखता रह गया। मुकेश भारद्वाज नाम के पर्यटक ने इसका वीडियो भी अपने कैमरे में कैद कर लिया। जो अब सोशल मीडिया की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहा है। मुकेश ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि वह बहुत ही खुशनसीब हैं, जो उन्होंने इतना अद्भुत नजारा देखा। उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने इस नजारे को जंगल सफारी टूर के दौरान देखा था।
रणथंभौर नेशनल पार्क ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को रणथंभौर नेशनल पार्क के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर भी शेयर किया गया है। जिसके कैप्शन में यह लिखा गया है - 'रणथंभौर के जोन 10 में एक शानदार शाम का अनुभव हुआ! आज सफारी के दौरान, मैं एक रेयर और जादुई पल का गवाह बना- एक स्लॉथ भालू एक प्राचीन मंदिर में पहुंच गया था। ऐसे शांत वातावरण में इस प्राणी को देखना बेहद ही अद्भुत था। प्रकृति हमें हमेशा आश्चर्य में डाल देती है।'
मंदिर का दरवाजा खोलते दिखा भालू
वीडियो में एक एक स्लॉथ भालू रणथंभौर नेशनल पार्क में बने एक प्राचीन मंदिर के पास देखा गया। जो मंदिर का गेट खोलने की कोशिश में लगा हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि भालू बार-बार लोहे के बने गेट को खोलने की कोशिश कर रहा है। कभी-कभी वह उस गेट पर अपनी पूरी ताकत लगाकर तोड़ने की भी कोशिश करते दिख रहा है। इस दौरान भालू दरवाजे के बाहर से ही खड़े होकर मंदिर के अंदर झांकते दिख रहा है। इस वीडियो को देखकर यूजर्स भी दंग रह गए। कई लोगों ने इस कमेंट भी किया और इस प्रकृति का सबसे बेहतरीन नजारा बताया।
ये भी पढ़ें:
'पाजी ये किस लाइन में आ गए आप', फूड ब्लॉगिंग करते दिखे दिलजीत दोसांझ, लोगों को चाऊमीन बनाना सिखाया, Video
Video: एक नारी पूरे CM काफिले पर भारी, महिला ने अचानक मोड़ी अपनी स्कूटी, एक-एक कर भिड़ गईं सारी गाड़ियां