इस दुनिया में इंसान एक साथ कई रिश्तों को निभाता है। सभी रिश्तों की अपनी अहमियत होती है। मगर आप भी इस बात से सहमत होंगे कि भाई-बहन का रिश्ता इस दुनिया बहुत ही पवित्र और प्यारा होता है। एक भाई अपनी बहन के लिए और एक बहन अपने भाई के लिए कुछ भी कर सकती है। आपने ऐसे कई उदाहरण भी देखे ही होंगे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी समय-समय पर वीडियो भी वायरल होते हैं जिसमें भाई-बहन के प्यार को साफ तौर पर देखा जा सकता है। अभी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको जरूर पसंद आएगा।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक छोटा बच्चा अपनी दीदी को पकड़े उनके पास खड़ा है और उसकी दीद रोते हुए अपनी मां से भाई के लिए लड़ रही है। उसकी मां जब कहती है कि ये मतलब उसका भाई, ऐसे ही पिटेगा तो उसकी बहन को बर्दाश्त नहीं होता है और जोर से चिल्लाते हुए नहीं कहती है। इसके बाद वो कहती है, 'अगर मेरे भाई को मारा न तो आपको मैं डाटूंगी। अगर मेरे भाई को मारा न तो मैं पापा को बता दूंगी आपकी सारी बात।' इसी तरह वो पूरे वीडियो में अपने भाई के लिए अपनी मां से लड़ती हुई नजर आ रही है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'छोटे भाई के लिए मम्मी से लड़ पड़ी बहन।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख 51 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- रिश्तों का अटूट नाता। दूसरे यूजर ने लिखा- ये कितना प्यारा है। तीसरे यूजर ने लिखा- बड़ी बहन मां का ही स्वरूप होती है। चौथे यूजर ने लिखा- बहन ऐसी ही होती है। एक अन्य यूजर ने लिखा- बड़ी बहन भी माँ ही होती है।
ये भी पढ़ें-
जब आप ट्रैवलर हों पर दुनिया घूमने के लिए पैसे ना हो, फिर भी इस तरह सोशल मीडिया पर टाइट कर सकते हैं अपना भौकाल
VIDEO: चिल्लर देकर ग्राहक ने चुकाया बिजली बिल, गिनती करने में लगे 5 घंटे, कर्मचारियों के छूटे पसीने