इसी महीने 7 सितंबर को शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' रिलीज हुई थी। करीब 15 दिन बीत जाने के बाद भी इसका क्रेज लोगों के बीच बना हुआ है। इस फिल्म में एक डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर' है, जो आजकल हर किसी के जुबान पर चढ़ा हुआ है। हर कोई इस डायलॉग पर अपने-अपने अंदाज में वीडियो बनाकर, उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। अभी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो इतना वायरल हुआ कि इस पर खुद अभिनेता शाहरुख खान ने रिएक्ट किया है। शाहरुख खान के रिएक्शन के बाद वीडियो और भी वायरल हो गया है।
क्या है वायरल वीडियो में?
आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें आप देख सकते हैं कि एक मां अपने बेटे को बेल्ट से मार रही है। वीडियो के बैकग्राउंड में जवान फिल्म का म्यूजिक भी चल रहा है। मां अपने बेटे को मार ही रही होती है कि इतने में पीछे से उसके पिता एक हीरो की तरह एंट्री लेते हैं। इसके बाद वो शख्स जवान फिल्म का मशहूर डायलॉग 'बेटे को हाथ लगाने से पहले, बाप से बात कर' मारता है। मगर वीडियो में इसके बाद जो होता है, उसे देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इसके बाद वीडियो में दिखता है कि बाप और बेटे दोनों ही बेल्ट से पिटाई खा रहे होते हैं। इस वीडियो को मजाकिया अंदाज में मनोरंजन के लिए बनाया गया है।
शाहरुख खान ने क्या कहा?
इस वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X(पहले ट्विटर) पर @iamronyk नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो इतना वायरल हुआ कि इस पर अभिनेता शाहरुख खान ने खुद रिएक्ट कर दिया है। वीडियो को रिपोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा,'ये बहुत ही फनी था। इस वीडियो को बनाने के लिए आपका धन्यवाद। लव यू।'
यहां देखें वायरल वीडियो
आपको बता दें कि इस वीडियो पर खबर लिखे जाने तक इसे 299.2 हजार लोगों ने देख लिया है। इस वीडियो पर शाहरुख खान के अलावा लोगों ने भी अपना रिएक्शन दिया है। एक बंदे ने लिखा- कहां से आते है इतने तेजस्वी लोग? वहीं एक दूसरे बंदे ने लिखा- भाई मजा ही आ गया ये वीडियो देखकर। आपको यह वीडियो कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं।
ये भी पढ़ें-
बछड़े को बचाने के लिए शेर से भिड़ी भैंस, वीडियो देखकर जानिए कि किसकी हुई जीत
मां की पिटाई से बचने के लिए शख्स दे रहा था ट्रेनिंग, तभी अचानक माताजी ने ले ली एंट्री, देखें ये मजेदार वीडियो