A
Hindi News वायरल न्‍यूज इस काम के लिए कंपनी दे रही मोटी रकम, मजाक नहीं सच है यह!

इस काम के लिए कंपनी दे रही मोटी रकम, मजाक नहीं सच है यह!

क्या आपने कभी सोचा था कि आप स्टूल डोनेट कर के भी करोड़ों रुपए कमा सकते हैं? नहीं न लेकिन अब यह कंपनी आपको यह सुनहरा मौका दे रही है। पूरी डिटेल जानने के लिए पढ़ें ये खबर।

करोड़ों की रकम दे रही है ये कंपनी।- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA करोड़ों की रकम दे रही है ये कंपनी।

ब्लड डोनेशन, स्पर्म डोनेशन, प्लाज्मा डोनेशन इन सबके लिए पैसे मिलते हैं ये तो आपने सुना था। यहां तक कि आपने यह भी सुना होगा कि सोने के लिए भी लोगों को अच्छे पैसे मिल जाते हैं। लेकिन क्या आपने अब तक ये सुना था कि आप अपने स्टूल को डोनेट कर के भी पैसे कमा सकते हैं? नहीं न यह सुनकर तो सभी लोगों को हैरानी हो रही है लेकिन आपको बता दें कि ऐसा सही में हो रहा है। अब आप स्टूल डोनेट कर के ही करोड़ों में कमा सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कैसे?

 स्टूल डोनेशन के लिए कंपनी दे रही करोड़ों रुपए

अमेरिका और कनाडा में स्थित एक कंपनी है जो लोगों को यह सुनहरा मौका दे रही है। इस कंपनी का नाम ह्यूमन माइक्रोब्स है। ये कंपनी स्टूल डोनर्स की तलाश कर रही है। स्टूल डोनेशन के बदले कंपनी हर दिन आपको 41 हजार तक रुपए देगी। यानी 1 साल में आप स्टूल डोनेशन से 1.5 करोड़ रुपए कमा सकते हैं। एक साल बाद आप आम आदमी से करोड़पति बन जाएंगे। आप चाहे तो इस कंपनी की वेबसाइट https://www.humanmicrobes.org/  पर जाकर आप अपने स्टूल सैंपल की कीमत खुद से भी तय कर सकते हैं। 

आखिर कंपनी ऐसा क्यों कर रही, क्या करेगी इन स्टूल सैंपल्स का?

आपके मन में भी ये सवाल जरूर उठ रहे होंगे कि आखिर ये कंपनी ऐसा क्यों कर रही है और इन स्टूल सैंपल्स को कलेक्ट करने के बाद उनका क्या करेगी ये कंपनी। तो इन सबका जवाब ये है कि ह्यूमन माइक्रोब्स नाम की ये कंपनी दुनिया के उन 0.1 लोगों की पहचान करेगी जिनके पेट में सबसे अच्छे बैक्टीरिया हैं। जिनका स्टूल सैंपल बेस्ट होगा उस पर ये कंपनी रिसर्च करेगी और पेट से जुड़ी बीमारियों का हल खोजेगी। 

कैसे भेज सकते हैं अपना स्टूल सैंपल 

इस कंपनी ने लोगों के चयन प्रक्रिया के लिए एक प्रोसीजर बनाया है। सबसे पहले तो उम्मीदवार को इस कंपनी द्वारा तैयार की गई प्रश्नावली को भरना होगा। जिसके बाद कंपनी उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेगी और कुछ टेस्ट भी लेगी। इन सबका खर्चा भी कंपनी खुद ही उठाएगी। इसके बाद यदि आप चयनित हो जाते हैं तो आपको ड्राय आइस शिपिंग के जरिए अपने स्टूल सैंपल को कंपनी के पास भेजना होगा। 

ये भी पढ़ें:

हाथी ने छोटे बच्चे का जूता वापस लौटाया, Video देख लोगों ने लुटाया गजराज पर अपना प्यार