A
Hindi News वायरल न्‍यूज 'लप्पू के घर आने वाला है पप्पू', Video शेयर कर खुशखबरी अपने ससुरालियों तक पहुंचाना चाहता है सचिन

'लप्पू के घर आने वाला है पप्पू', Video शेयर कर खुशखबरी अपने ससुरालियों तक पहुंचाना चाहता है सचिन

सीमा की प्रेग्नेंसी को लेकर सचिन खुशी से फूले नहीं समा रहा है। उसकी खुशी उसके चेहरे पर साफ झलक रही है। पहली बार सचिन पिता बनने वाला है और यह खुशखबरी अपने ससुराल पाकिस्तान तक पहुंचाना चाहता है।

वीडियो शेयर कर पाकिस्तान तक पहुंचाने की अपील करते हुए सचिन- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वीडियो शेयर कर पाकिस्तान तक पहुंचाने की अपील करते हुए सचिन

सीमा हैदर पांचवी बार सचिन के बच्चे की मां बनने जा रही है। यह खुशखबरी पति-पत्नी ने भारत समेत पाकिस्तान को भी दे दी है। सीमा ने एक वीडियो शेयर करते हुए इस खुशखबरी को अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर की थी। जिसमें उसने अपनी प्रग्नेंसी टेस्ट किट दिखाते हुए यह गुड न्यूज शेयर की थी। इस खुशकबरी के बाद से सचिन के खुशियों का कोई ठिकाना नहीं रहा। वह खुशी से झूमते हुए नजर आ रहा है। इसी बीच सचीन और सीमा ने एक और वीडियो अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है। जिसमें सचिन बहुत खुश नजर आ रहा है और अपने फॉलोअर्स से इस खुशखबरी को अपने ससुरालियों तक पाकिस्तान पहुंचाने की बात कह रहा है।

सचिन ने वीडियो शेयर करने की अपील की

वीडियो में देखा जा सकता है कि सचिन और सीमा एक साथ कैमरे के सामने नजर आ रहे हैं। साथ ही सचिन वीडियो में यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जितने से जितने ज्यादा लोगों को यह वीडियो शेयर की जा सकती है। उतने लोगों को आप इसे शेयर करिए। जिसे सभी लोग देखें और यह वीडियो उसके ससुराल पाकिस्तान तक पहुंच जाए। जिससे वे लोग जलकर राख हो जाएं। आगे वीडियो में सीमा अपनी प्रेग्नेंसी टेस्ट किट को कैमरे के सामने दिखाते और खुशी से नाचते हुए नजर आ रही है। 

वीडियो पर कमेंट कर मजे लेने लगे लोग

वीडियो को सीमा-सचिन हैदर नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसके टाइटल में लिखा है- "इतना शेयर करो कि मेरे ससुराल तक पहुंच जाए। जल्दी आएगा छोटा सचिन" इस वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर तमाम लोगों ने कमेंट कर अपना रिएक्शन भी दिया है। जहां एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा- 5 से 6 होने तक के सफर के लिए आप दोनों को बधाई हो। दूसरे ने लिखा- सचिन भाई ये खुशखबरी लेकर आप खुद ही पाकिस्तान क्यों नहीं चले जाते, वहां पर आपके ससुराल वाले आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तीसरे ने लिखा- छोटा लप्पू आप दोनों को मुबारक हो।

ये भी पढ़ें:

Video: 'इस शादी में नाराज नहीं होंगे फूफा जी', बारात के स्वागत में नचाई गईं विदेशी बार गर्ल्स

वरमाला चल ही रहा था कि स्टेज पर पहुंच गई गर्लफ्रेंड, दूल्हे को मारी लात, फिर जो बवाल हुआ Video में देख लें