A
Hindi News वायरल न्‍यूज लो भई आ गई खुशखबरी! सीमा हैदर बनेगी सचिन के बच्चे की मां, Video शेयर कर दी गुड न्यूज

लो भई आ गई खुशखबरी! सीमा हैदर बनेगी सचिन के बच्चे की मां, Video शेयर कर दी गुड न्यूज

सीमा हैदर एक बार फिर मां बनने वाली हैं। वहीं, सचिन पहली बार पिता बनने जा रहे हैं। यह खुशखबरी जब सीमा हैदर ने अपने पति सचिन मीणा को दी तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सीमा ने इस गुड न्यूज को कैमरे के सामने प्रेग्नेंसी किट दिखाते हुए वीडियो के जरिए अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर किया।

सीमा ने वीडियो के जरिए शेयर की खुशखबरी- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA सीमा ने वीडियो के जरिए शेयर की खुशखबरी

सीमा और सचिन की प्रेम कहानी से तो आज पूरा देश वाकिफ है। PUBG पर शुरू हुई प्रेम कहानी उस वक्त अपने चरम पर पहुंच गई, जब चार बच्चों की मां सीमा अपने प्रेमी को पाने की चाहत में बॉर्डर पार कर पाकिस्तान से हिन्दुस्तान चली आई। हिन्दुस्तान आने के बाद सीमा ने अपने प्रेमी सचिन से हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। जिसके बाद भारत और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के हर व्यक्ति की नजर इस प्रेमी जोड़े पर पड़ी। जब से सीमा भारत आई तब से वह मीडिया की सुर्खियों में छाई रही। धीरे-धीरे समय बीता, लोग सचिन के पिता बनने की खुशखबरी सुनने का इंतजार करने लगे। उधर, मीडिया में भी कई बार सीमा ने यह कहा कि वह एक बार और सचिन के बच्चे की मां बनना चाहती है। अब वह शुभ घड़ी आ गई है, जब एक बार फिर से सीमा मां बनने जा रही हैं। यह गुड न्यूज सीमा ने खुद एक वीडियो शेयर कर के दी है।

प्रेग्नेंसी किट दिखाते हुए सीमा ने दी खुशखबरी   

वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा हैदर प्रेग्नेंसी किट दिखाते हुए सचिन को यह खुशखबरी दे रही हैं। किट को देखते हुए सचिन बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं क्योंकि वह पहली बार पिता बनने जा रहे हैं। सीमा के इस गुड न्यूज से सचिन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। वीडियो में उनकी खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही है। वह अपनी पत्नी सीमा को गले लगाते हुए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। इस दौरान सीमा भी बहुत खुश नजर आ रही हैं। सीमा उस किट को कैमरे के सामने भी दिखा रही हैं। हालांकि इंडिया टीवी सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। 

वायरल वीडियो पर लोगों ने सीमा और सचिन को दी बधाई

सीमा ने इस गुड न्यूज को अपने फॉलोअर्स के साथ भी शेयर किया है। उन्होंने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। वीडियो को अब तक हजारों लोगों ने देखा और लाइक किया है। वहीं, वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है। जहां कई लोगों ने उनके प्रेग्नेंसी पर उन्हें बधाई दी है। बता दें कि सीमा हैदर पहले से ही चार बच्चों की मां है और उसके चारों बच्चे उसके पहले पति गुलाम हैदर के हैं। सीमा उन बच्चों को भी लेकर हिन्दुस्तान आ गई थी। सचिन के साथ रहने के लिए सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत में घुसी थी। अब दोनों पति-पत्नी साथ में वीडियो व्लॉग बनाते हैं और इससे उनकी अच्छी कमाई होती है।

ये भी पढ़ें:

डांस करते ललित मोदी का Video वायरल, 'यीशु दी बल्ले-बल्ले' गाने पर खूब लचकाई कमर, लोगों ने पूछा- लोन माफ हो गया क्या

Video: शख्स के साथ सोया चीतों का पूरा परिवार, बांहों में भरकर बड़े ही प्यार से सुलाया