A
Hindi News वायरल न्‍यूज मैगी की वैरायटी देख पूरी तरह से घूम जाएगा आपका सिर, वायरल तस्वीर देखा तो लोगों ने भी किया रिएक्ट

मैगी की वैरायटी देख पूरी तरह से घूम जाएगा आपका सिर, वायरल तस्वीर देखा तो लोगों ने भी किया रिएक्ट

अभी सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। उस फोटो में मैगी वाला नाम की दुकान का मेन्यू नजर आ रहा है। आप जब उस मेन्यू को पढ़ेंगे तो आपका दिमाग पूरी तरह से घूम जाएगा।

वायरल फोटो का स्क्रीनशॉट- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA वायरल फोटो का स्क्रीनशॉट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ पता नहीं होता है। आप एक बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विजिट कीजिए और स्क्रोल करते जाइए। सोशल मीडिया पर आपको ऐसे वीडियो और फोटो नजर आएंगे जिसकी उम्मीद आपने पहले कभी नहीं की होगी। हर दिन कुछ नया और अनोखा वायरल होता ही रहता है। आमतौर पर डांस, लड़ाई और जुगाड़ के वीडियो वायरल होते हुए देखे होंगे मगर अभी एक मेन्यू की फोटो वायरल हो रही है जो आपको हैरान कर देगी। आइए फिर आपको बताते हैं कि मेन्यू में ऐसा क्या लिखा है।

मेन्यू की फोटो हुई वायरल

अभी वायरल हो रही फोटो में मैगी की दुकान का मेन्यू लिखा हुआ है। ऊपर के तीन तरह के मैगी तो कॉमन थे। सबसे पहले मसाला मैगी, फिर स्पेशल मैगी और तीसरे नंबर पर ब्रेकफास्ट मैगी लिखा हुआ था। लेकिन उसके बाद की वैरायटी आपका दिमाग घूमा देगा। मेन्यू में 'लंच मैगी, इवनिंग मैगी, स्टडी टाइम मैगी, NEET मैगी, IIT मैगी, सेलेक्शन मैगी, AIR-1 मैगी, ऑल टाइम मैगी और यो-यो मैगी' लिखा हुआ है। इनकी कीमत भी हैरान कर देने वाली है। 200 रुपए प्लेट तक की मैगी मौजूद है।

यहां देखें वायरल फोटो

आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @ishaaaaa_111 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते हुए रोने वाली इमोजी को कैप्शन में शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को काफी लोगों ने देख लिया है। पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- एक प्लेट AIR 1 लगा दो। दूसरे यूजर ने लिखा- दुकान है या कोचिंग। तीसरे यूजर ने लिखा- इतने टाइप्स के मैगी होते भी हैं। चौथे यूजर ने लिखा- ये कौन से कोचिंग सेंटर का मेन्यू है। एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या बदतमीजी है ये मैगी के साथ।

ये भी पढ़ें-

ये देखो गोपी बहू का मेल वर्जन, चचा का वायरल हो रहा Video देख आप हो जाएंगे हैरान

पेट्रोल पंप पर लड़की से नहीं संभली स्कूटी, फिर जो हुआ उसे देख हंसने लगेंगे आप, देखें Video