A
Hindi News वायरल न्‍यूज सोशल मीडिया पर सत्यपाल मलिक की गिरफ्तारी की फैली अफवाह, जानिए क्या है इसके पीछे की सच्चाई

सोशल मीडिया पर सत्यपाल मलिक की गिरफ्तारी की फैली अफवाह, जानिए क्या है इसके पीछे की सच्चाई

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक एकबार फिर सुर्खियों में हैं। वह सोशल मीडिया पर शनिवार को तब वह अचानक ट्रेंड करने लगे जब वह दिल्ली के आरके पुरम पुलिस थाने पहुंचे। जानें पूरा मामला

सत्यपाल मलिक की गिरफ्तारी की अफवाह फैली।- India TV Hindi Image Source : ANI सत्यपाल मलिक की गिरफ्तारी की अफवाह फैली।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को हिरासत में लेने वाली खबरों पर दिल्ली पुलिस ने शनिवार को कहा कि उन्होंने उनको हिरासत में नहीं लिया है। पुलिस उपायुक्त मनोज सी (दक्षिण पश्चिम) ने कहा, हमने पूर्व राज्यपाल मलिक को हिरासत में नहीं लिया है, वह अपने समर्थकों के साथ अपनी मर्जी से आर.के. पुरम थाने आए हैं और हमने उन्हें सूचित किया है कि वह अपनी मर्जी से जा सकते हैं।

इससे पहले कांग्रेस नेता अलका लांबा ने मलिक को दिल्ली पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने को लेकर ट्वीट किया था। अलका लांबा ने हिंदी में ट्वीट करते हुए कहा, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को उनके सोम विहार स्थित आवास से हिरासत में लेकर आरके पुरम थाने ले जाया गया। क्या आपको अब भी लगता है कि संवैधानिक संस्थाओं पर कोई दबाव नहीं है? सूत्रों के मुताबिक, इलाके में एक खाप बैठक का आयोजन किया जा रहा था, जिसके लिए दिल्ली पुलिस या एमसीडी से अनुमति नहीं ली गई थी और मलिक ने इसमें हिस्सा लिया था।

ये भी पढ़ें:

दुनिया के इस शहर में आप सेल्फी नहीं ले सकते

भारत समेत पूरी दुनिया में धूमधाम से मनाई जा रही है ईद