A
Hindi News वायरल न्‍यूज Video: बहन की शादी में जीजा जी के साथ डांस कर रही थी लड़की, हरकतें देख फुल गया दीदी का मुंह

Video: बहन की शादी में जीजा जी के साथ डांस कर रही थी लड़की, हरकतें देख फुल गया दीदी का मुंह

शादी के इस सीजन में सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल होते हैं। जिन्हें देख लोग हंसने को मजबूर हो जाते हैं। कुछ वीडियो ऐसे भी सामने आते हैं, जिन्हें देख लोग भड़क जाते हैं। कुछ ऐसा ही वीडियो एक बार फिर वायरल हो रहा है।

जीजा जी के साथ डांस करते साली का वीडियो हुआ वायरल- India TV Hindi Image Source : SOCIAL MEDIA जीजा जी के साथ डांस करते साली का वीडियो हुआ वायरल

शादियों में अगर नाच-गाना ना हो तो ऐसी सारा रंग फीका सा लगता है। अब तो नए ट्रेंड के हिसाब से लोग शादियों के प्रोग्राम रख रहे हैं। जिनमें शादी के वक्त दूल्हे की सालियों का एक परफॉर्मेंस तो बनता ही है। इसके अलवा देवर और भाभी का भी परफॉर्मेंस देखने को मिलता है। जहां लोग बॉलीवुड के तड़कते-भड़कते गानों पर डांस करते हैं। ऐसी ही शादी में होने वाले डांस परफॉर्मेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है। जहां एक लड़की ने अपनी दीदी और जीजा जी की शादी में बॉलीवुड का एक हिट गाने पर कुछ इस तरह से डांस किया कि उसकी दीदी बुरा मान गईं और उस पर गुस्सा हो गईं।

साली ने किया जीजा जी के साथ डांस

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वरमाला के दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर लगे सोफे पर बैठे हुए हैं। वरमाला रस्म के बाद स्टेज पर मेहमानों का आना-जाना लगा हुआ है। इसी बीच दूल्हे की साली स्टेज पर डांस करना शुरू कर देती है। साली साहिबा ने अपने डांस के लिए जो गाना चुना है, वह बॉलीवुड का हिट सॉन्ग "वो जिनके आगे जी, वो जिनके पीछे जी..." है। गाने पर साली झूम-झूम कर डांस कर रही है। इसी बीच एक पल ऐसा भी आता है, जब डांस करते-करते साली अपने जीजा जी के गोद में जा बैठती है। आगे तो साली ने सारी हदों को तोड़ते हुए वह अपने जीजा जी को सबके सामने गले लगा लेती है। इस दौरान लड़की की बहन चुपचाप उसे खुन्नस भरी नजरों से देखते रहती है। वहीं जीजा जी भी शर्म के मारे अपना सिर झुकाते हुए नजर आएं।

लड़की के डांस पर भड़के लोग

वीडियो में डांस कर रही लड़की की हरकतें यूजर्स को जरा भी पसंद नहीं आईं। लड़की के कुछ डांस स्टेप्स ऐसे निकले जो यूजर्स के गले से नहीं उतर सकें। यूजर्स ने साली के उन भद्दे स्टेप्स पर अपनी नाराजगी जताई और लिखा है कहा कि इसने तो मर्यादा की सारी हदों को लांघ दिया है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @aadityakumar25473 नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों लोगों ने लाइक किया है।

ये भी पढ़ें:

पानी के अंदर खड़े होकर सेल्फी लेते दिखे लोग, स्विमिंग पूल के नीचे भी घंटों लेते रहे सांस, Video में देखें आखिर कैसे

यहां घरों की छतों पर बनी है सड़क, सरपट दौड़ती हैं गाड़ियां, Video में देखें इंजीनियरिंग का यह नायाब नमूना