क्या आपने कभी किसी ऐसे मंदिर या फिर चर्च का नाम सुना जिसे बनने में 100 साल से भी अधिक का समय लगा हो मगर अभी तक वह पूरी तरह से तैयार नही हुआ हो। बता दें कि स्पेन के बार्सिलोना में सगारदा फमिलिय नाम का एक चर्च है जिसका काम 1882 में शुरू हुआ मगर अभी तक इसका काम पूरा नहीं हुआ है। सोशल मीडिया पर @Rainmaker1973 नाम के अकाउंट से वीडियो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी गई है। वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया है कि इसका काम 2026 तक पूरा होने की उम्मीद जताई जा रही है। वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि यह चर्च पूरी तरह से तैयार होने के बाद कैसा लगेगा।
यहां देखिए वायरल वीडियो
चर्च अंदर से कैसा नजर आता है?
इस वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में @Epic_Curios नाम के अकाउंट से चर्च के भीतर का एक वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि अंदर से यह चर्च काफी विशालकाय और सुंदर नजर आ रहा है।
यहां देखिए वीडियो
चर्च का निर्माण कब शुरू हुआ
इसी वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक अन्य यूजर ने इसकी तस्वीर शेयर करते हुए इससे जुड़ी जानकारी दी है। @mmmohideen6 नाम के अकाउंट से यूजर ने चर्च की तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि, 'यह सही है! स्पेन के बार्सिलोना में शानदार सग्रादा फ़मिलिया 144 वर्षों से निर्माणाधीन है। इसका निर्माण 1882 में दूरदर्शी वास्तुकार एंटोनी गौडी के द्वारा शुरू किया गया और वर्तमान में इसके 2026 में पूरा होने का अनुमान है।'
उस यूजर ने यह भी बताया कि, सग्राडा फ़मिलिया एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है और इसे कैटलन आधुनिकतावाद के सबसे महत्वपूर्ण कार्यों में से एक माना जाता है।
Image Source : Social Mediaचर्च को लेकर शख्स ने दी जानकारी
ये भी पढ़ें-
जादूगर से शख्स ने कर दी ऐसी डिमांड कि वो भी हो गया हक्का-बक्का, लोग भी ले रहे हैं जमकर मजे
इस बच्चे के आगे हर कोई फेल है! रूबिक्स क्यूब से बनाई भगवान राम की दिल जीतने वाली तस्वीर, हो गई वायरल