हर गुजरते दिन के साथ देश और दुनिया में टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है। एक समय था जब लोग चिट्ठियां लिखकर अपने परिजनों का हाल-चाल पूछते हैं। वहीं आज का समय है जब एक फोन के जरिए लोग बात भी कर लेते हैं और वीडियो कॉल करके उन्हें देख भी लेते हैं। आप जहां देखेंगे वहां आपको नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी। एक ऐसी ही नई टेक्नोलॉजी अहमदाबाद में एक स्टॉल पर देखने को मिली, जिसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में ऐसा क्या नजर आ रहा है।
रोबोट सर्व करता दिखा गोला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक रोबोट कस्टमर्स को बर्फ का गोला सर्व करता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल यह नजारा अहमदाबाद में देखने को मिला जहां एक शख्स ने गोले की अपनी स्टॉल लगाई है। उसने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने और अपने काम को यूनिक बनाने के लिए वेटर के तौर पर एक रोबोट को रखा है। रोबोट को शख्स ऑर्डर थमाता है और फिर रोबोट उसे कस्टमर तक पहुंचाता है। वीडियो यूनिक होने के कारण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर real_shutterup नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 4.1 मिलियन लोगों ने देख लिया है और 1 लाख 22 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- रोबोट उठाकर मत ले जाना। दूसरे यूजर ने लिखा- इतने देर में तो गोला पिघल जाएगा। एक अन्य यूजर ने लिखा- भाई इस रोबोट को मुझे दे दो, अच्छी मेड नहीं मिल रही है।
ये भी पढ़ें-
शादी में चोरी करते चोरों को लोगों ने पकड़ा, उसके बाद की जमकर कुटाई, Video हो गया वायरल
Free Drink के लिए कैफे ने रखी एक मुश्किल टास्क, लड़के ने पलक झपकते ही कर दिया पूरा, देखें Video